29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला अस्पताल-बीएमसी मर्जर के विरोध में सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

सागर. जिला अस्पताल का बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में मर्जर को लेकर सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने मोर्चा संरक्षक रघु ठाकुर के नेतृत्व में संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा। रघु ठाकुर ने कहा कि मोर्चा ने इस मर्जर हो लेकर शहर के लोगों की राय ली है, जिस पर लोगों की प्रतिक्रिया है कि […]

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Murari Soni

Nov 19, 2024

सागर. जिला अस्पताल का बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में मर्जर को लेकर सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने मोर्चा संरक्षक रघु ठाकुर के नेतृत्व में संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा। रघु ठाकुर ने कहा कि मोर्चा ने इस मर्जर हो लेकर शहर के लोगों की राय ली है, जिस पर लोगों की प्रतिक्रिया है कि जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज अलग रहे। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि जिला जेल को अन्य जगह बनाया जा रहा है, इस जगह का इस्तेमाल चिकित्सा सुविधा विस्तार के लिए किया जा सकता है।

जिला अस्पताल का विलय मेडिकल कॉलेज में ना हो इसी बात से अवगत कराने हम सब लोग आए हैं। हम संवाद के माध्यम से इस समस्या का हल चाहते हैं और जिले की जनता की सुविधा के पक्षधर हैं और मेडिकल कॉलेज की उन्नति के भी। वहीं संभागायुक्त ने कहा कि जिले के कई संगठनों और सामाजिक संस्थाओं ने विलय न किए जाने के संबंध में मांग पत्र सौंपा हैं, राज्य शासन से अवगत कराएंगे।

मोर्चा पदाधिकारियों ने कहा कि इस मर्जर के विरोध में नागरिक संघर्ष समिति का गठन किया गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व विधायक सुनील जैन, पप्पू गुप्ता, रफीक गनी, लालचंद घोषी, रामकुमार पचौरी, हीरालाल चौधरी, डीके सिंह, अंकुर यादव, आनंद हेला, महेश जाटव, एसके खत्री, पुष्पेंद्र राजपूत उपस्थित थे।