सागर

आरोप : दीदी-जीजा ने बहू को चढ़ाने एक रात का बोल लीं सोने की चूडिय़ां, वापस मांगने पर धमका रहे

भोपाल निवासी एक महिला ने अपनी ही सगी बड़ी बहन और जीजा पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची महिला ने लिखित शिकायत देकर

2 min read
May 15, 2025

- पांच साल से अपने जेवर वापस लेने भटक रही महिला

सागर. भोपाल निवासी एक महिला ने अपनी ही सगी बड़ी बहन और जीजा पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची महिला ने लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। महिला ने आरोप लगाया कि उसकी सगी बड़ी बहन और जीजा ने कोरोना काल का हवाला देते हुए बहू को चढ़ाने एक दिन के उससे सोने की 4 चूडिय़ां उधार ली थीं, लेकिन बाद में उनकी नियत खराब हो गई और वह पिछले पांच साल से अपनी चूडिय़ां वापस लेने के लिए भटक रही है। अब तो बड़ी बहन और जीजा उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे हैं। शिकायत में सोने की चूडिय़ां वापस दिलाने के साथ कार्रवाई की मांग की है।

- 2020 मेंं हुई थी शादी

भोपाल निवासी रंजना पाठक ने बताया कि राहतगढ़ थाना क्षेत्र के पचमा गांव निवासी उनकी बड़ी बहन रश्मि पत्नी नर्मदा प्रसाद मिश्रा के बेटे अमित की शादी 25 जून 2020 को थी। निमंत्रण पर जब शादी में शामिल होने पहुंची तो अपने गहने भी साथ में लेकर गई थी। वहां पर दीदी व जीजा ने बोला कि कोरोना काल के कारण गहने खरीद नहीं पा रहे और अभी इतने रुपयों की व्यवस्था भी नहीं हैं। दोनों बोले कि बहू को चढ़ाना है तो रात भर के लिए अपनी सोने की चूडिय़ां दे दो। इसके अलावा वहां मौजूद रिश्तेदारों ने भी कहा तो सबकी बात मानकर अपनी सोने की 4 चूडिय़ां उतारकर दे दीं।

- टालमटोल के बाद साफ मना किया

रंजना ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद जब उनसे अपनी चूडिय़ां वापस मांगी तो बड़ी बहन बोली कि बहू नई-नई है अभी अच्छा नहीं लगेगा। कुछ महीने बीतने के बाद बोली कि अब त्योहार और हो जाने दो। इसके बाद टालमटोल शुरू हो गई और रश्मि बोली कि तुम्हें अभी चूडिय़ों का करना क्या है। सभी लोग फैंसी ज्वेलरी पहनते हैं, जैसे तुम अपने पास रखोगी, वैसे ही बहू के पास रखी हैं। महिला ने बताया कि जब उसने चूडिय़ां वापस लौटाने का दबाव बनाया तो उसे साफ मना कर दिया गया। दीदी-जीजा के खिलाफ राहतगढ़ थाना शिकायत करने गई तो वहां पर पुलिस ने सुनवाई नहीं की।

Also Read
View All

अगली खबर