25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी नदी पर बना डाला वैकल्पिक मार्ग, यहीं पर होता है प्रतिमाओं का विसर्जन

नदी के घाट भी तोड़े, सागर-भोपाल मार्ग का हो रहा है चौंड़ीकरण

2 min read
Google source verification
Alternate route made on the big river, this is where the immersion of

Alternate route made on the big river, this is where the immersion of

सागर. विकास कार्यो के चलते इन दिनों सागर-भोपाल राष्ट्रीय राज मार्ग का चौंड़ीकरण किया जा रहा है। इसके चलते लेहदरा नाका स्थित बड़ी नदी में पुराव कर वैकल्पिक मार्ग बना दिया गया है। डामर से बनाया गया मार्ग की वजह से यहां के पक्के घाटों को तोड़ दिया गया है। पानी ठहरने से वह दूषित भी हो रहा है। मालूम हो कि इसी नदी में दुर्गोत्सव व गणेशोत्सव पर प्रतिमाओं का विसर्जन होता है। इसके अलावा पित्र पक्ष में इन घाटों पर तर्पण भी किया जाता है। रोड बना देने से उक्त कार्यों में बड़ी बाधा खड़ी हो सकती है।

10 मीटर चौंड़ा हो रहा है मार्ग

इस मार्ग के चौंड़ीकरण के लिए पूर्व में स्वीकृति दी गई थी साथ ही पिछले बजट में प्रावधान किया गया था। बताया जा रहा है कि मोतीनगर तिराहे से लेकर ग्राम भापेल तक 10 मीटर चौंड़ीकरण किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि करीब ६५ करोड़ से हो रहे चौंड़ीकरण में ग्राम भापेल तक 10 मीटर चौंड़ीकरण होना है। भापेल के बाद इस मार्ग को 7 मीटर चौंड़ा किया जाना प्रस्तावित है। इस कार्य के चलते बड़ी नदी का पुल भी चौंड़ा होगा। फिलहाल सड़क पर वाहनों के आवागमन के लिए नदी पर से ही वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है।

पानी दूषित होने की आशंका

नदी पर डामर का वैकल्पिक मार्ग बनाए जाने से नदी का पानी दोनो तरफ रुक गया है। रुका पानी दूषित होने की आशंकाएं गहरा गई हैं। इसके अलावा घाटों को भी तोड़ दिया गया है। इस वजह से रोजमर्रा के कार्य करने आने वाले लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

मार्ग चौंड़ा करने की आवश्यकता थी

यातायात के दवाब के चलते इस मार्ग को चौंड़ा करने की आवश्यकता थी। करीब ६५ करोड़ की स्वीकृति मिली थी। बड़ी नदी पर बना पुल को चौड़ा करने का प्रस्ताव है, इस वजह से डायवर्सन रोड बनाया गया है, कार्य होने के बाद नदी के घाटों का विकस भी किया जाएगा।

प्रदीप लारिया विधायक