सागर. पौधे का अपना महत्व है। शास्त्रों में इन्हें देवों की उपाधि दी गई है। औषधीय गुणों से भरपूर और मानव जाति के लिए उपयोगी पेड़-पौधों को देववृक्ष कहा जाता है। इनकी पूजन एवं जल अर्पित करने से मानसिक संतुष्टि मिलती है। पेड़ों का सदा सम्मान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। यह बात पीएमश्री एकीकृत शासकीय हाईस्कूल चमेली चौक में शिक्षक कलप्ना जैन ने कही। मौका था पत्रिका के द्वारा हरित प्रदेश अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम का। स्कूल में छात्रों ने उत्साहित होकर पौधे रोपे। शिक्षकों ने आंवला, जामुन, आम, नीम, पीपल, बेल, चंपा आदि के पौधे तिलक-पूजन आरती कर लगाए। इस मौके पर अनीता शकवार, ज्योति गोदरे, आरके जैन, एसके जैन, प्रीति गुप्ता, निशा यादव, साधना मिश्रा, समता जैन, वर्षो मिश्रा, सुरेखा छत्रसाल, रमा दुबे, अमिता पांडे और प्रतिमा सिंह ने पौधे रोपे।
छात्रों में दिखा उत्साह
स्कूल में पौधरोपण कार्यक्रम से छात्र खुश नजर आए। पौधे रोपकर शिक्षकों से पौधों की जानकारी ली। छात्रों में रोहित प्रजापति, वीर साहू, नीरज पटैल, सिद्धांत पटैल, अनुज कुर्मी, आदर्श जैन, अजय अहिरवार, प्रवीण पटैल, शुभम, मुकेश,साहिल, हितांशु, संजय और यश आदि मौजूद रहे।