
sagar
सागर. शाहगढ़ थाना क्षेत्र के तिगौड़ा गांव में बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर हमला कर दिया। मारपीट में सास-बहु गंभीर रूप से घायल हुई हैं। एक के पैर में फ्रैक्चर हुआ तो दूसरी महिला के हाथ की हड्डी टूट गई है। घटना शनिवार 31 मई की शाम की है, लेकिन कार्रवाई न होने के चलते पीडि़त परिवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत करते हुए आरोपियों गंभीर धाराओं में मामला पंजीबद्ध करने की मांग की है। तिगौड़ा गांव निवासी नीतू जोशी ने एसपी कार्यालय में की शिकायत में उसके पड़ोस में रहने वाले भाजपा नेता व उसके परिजनों पर हमला कर मारपीट के आरोप लगाए हैं। इसके साथ पुलिस पर भी दबाव में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने की बात कही है।
Published on:
04 Jun 2025 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
