21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुनार नदी में रास्ता बनाकर सहजपुरी से नगर तक पानी लाने के हो रहे प्रयास

जल संकट से बचने की कवायद, एनीकट तक पानी पहुंचाने में आ रही दिक्कत, नदी का पठार बना मुसीबत

2 min read
Google source verification
Rehli news

Rehli news

पंकज शर्मा . रहली. नगर की जल आपूर्ति के लिए नगरपालिका और प्रशासनिक स्तर पर दिन रात कोशिश की जा रही है। अभी नपा द्वारा करीब 2 से 3 किलोमीटर जेसीबी से खुदाई कर पानी के लिए रास्ता बनाया जा रहा है। जिससे पानी आसानी से एनीकट तक पहुंच सके। इसके पहले एनीकट से एक नाली बनाई गई थी जो उपर घाट तक थी लेकिन अब सहजपुरी से करवला घाट तक नाली बनाने का काम चल रहा है। मौके पर उपस्थित आरएसआई धनंजय गुमास्ता, एसके चौबे, मुन्नालाल प्रजापति ने बताया कि पानी एनीकट तक पहुंचाने में बड़ी मशक्कत करनी पड रही है।
फेसबुक पेज लाइक कर देखें और खबरें, फोटो-वीडियो
ऊपर से जो पानी छोड़ा गया था वह बेहद कम रफ्तार में था। बीच में कई डेमो में तो साइफन बना कर पानी को इस तरफ लाए लेकिन नदी की चौडाई अधिक होने से पानी जगह-जगह भराव ले रहा था। इस भराव के कारण पानी आगे बढऩे में समय लग रहा था।

अब एनीकट तक लाने के लिए अब एक बार फिर से नाली बनाकर पहले वाली नाली में जोड़ा जा रहा है। नदी का पठार कठोर होने से काफी समस्या आ रही है। युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव अंकेश हजारी, पार्षद डेलन सिंह ने बताया कि नपा द्वारा किए जा रहे इस प्रयास पर लगातार नजर बनाए हुए है। बड़ी मुश्किलों और परेशानियों के बाद यह पानी एनीकट तक पहुंच पाएगा और वहा से नगर में सप्लाई होगा। नगरवासीयो को शायद इस पानी में लगी मेहनत का अंदाजा नही होगा।

नगर के लिए जलसंकट का सामना कम करना पड़ता लेकिन लगातार किसानों द्वारा फसलों की सिंचाई के लिए पानी का इस्तेमाल होने और प्रशासन की कसावट न होने से यह समस्या बढ़ती जा रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि नगर पालिका और बिजली विभाग संयुक्त मुहिम में सख्ती दिखाते तो यह दिक्कत आज नहीं होती।