25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुपर मार्केट के पास ऑटो चालकों ने बनाया अस्थाई स्टैंड

वाहन निकालने के लिए लोग होते रहे परेशान

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Anuj Hazari

Dec 18, 2020

Auto drivers built temporary stand near super market

Auto drivers built temporary stand near super market

बीना. शहर के सागर गेट, सुपर मार्केट के पास में ऑटो चालकों, हाथ ठेला वालों ने अस्थाई ऑटो स्टैंड बना लिया है, जिसके कारण लोगों को वाहन निकालना तो दूर की बात पैदल निकलने में भी परेशानी होती है। इसके बाद भी व्यवस्थाओं को बनाए रखने में लोग सहयोग नहीं कर रहे हैं। जिसके कारण यहां पर बार-बार जाम की स्थिति निर्मित होती है। शुक्रवार को हाट बाजार के कारण शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से लोग खरीदी करने के लिए आते हैं, जिसके कारण सामान्य तौर पर भी शहर में भीड़भाड़ रहती है, लेकिन शहर के मुख्य बाजार सुपर मार्केट, सागर गेट के पास ऑटो चालक ऑटो खड़ा करके चलते बनते हैं। इसके बाद यहां पर बार-बार जाम की स्थिति निर्मित होती है। शुक्रवार को सुबह ११ बजे से शाम तक ऐसी स्थिति कई बार बनी। तो वहीं टे्रन के लिए जब गेट को बंद किया गया तो दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही। इसके बाद जैसे ही गेट खुला तो वाहन फंसने के कारण करीब पंद्रह मिनट तक सुपर मार्केट के पास वाहन रेंगते हुए निकले। ऐसी स्थिति यहां पर हमेशा बनी रहती है, जिसके कारण लोगों को जाम से परेशानी होती है।


शाम को रोजाना यही हाल


प्रतिदिन सुपर मार्केट के पास लोग मुख्य मार्ग पर वाहन खड़ा करके यातायात व्यवस्था को बिगाड़ते हंै। इसके लिए पुलिस वाहन चालकों के साथ दुकानदारों को भी समझाइश दे चुकी है कि सड़क पर वाहनों को खड़ा नहीं होने दें। इसके बाद भी लोग नहीं मानते हैं। पुलिस ने इस स्थिति से निपटने के लिए वाहन जब्त करने के लिए के्रन मशीन बुलाने के लिए उच्चाधिकारियों से मांग की है।