18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘जनवरी 2024 में भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे रामलला’

ayodhya ram mandir news- श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष से खास बातचीत: राम मंदिर के निर्माण में नेता और राजनीतिक दलों को जोड़ना उचित नहीं

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Manish Geete

Feb 09, 2023

gopal-1.png

सागर। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का प्रथम तल इसी वर्ष दिसंबर तक तैयार हो जाएगा। जनवरी 2024 में रामलला अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होंगे। मंदिर निर्माण में देशभर के भक्तों का धन उपयोग किया जा रहा है। वे आस्था के अनुसार दान दे रहे हैं। इसमें नेता और राजनीतिक दलों को जोड़ना उचित नहीं। मंदिर और राजनीति अलग-अलग हैं। भगवान श्रीराम पूरे देश की आस्था का केंद्र हैं। दशकों से मंदिर निर्माण का सपना भक्त दे रहे थे और अब यह स्वप्न साकार होने जा रहा है।

यह बात श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने बुधवार को पत्रिका से खास बातचीत में कही। उन्होंने यह भी कहा कि मायावती, केजरीवाल जैसे राजनेता चंदा देने नहीं आए।

क्या आप मानते हैं कि मंदिर निर्माण के नाम पर राजनीति हो रही है और क्या इस तरह होना चाहिए?

मंदिर के नाम पर कोई राजनीति नहीं हो रही और ना ही होनी चाहिए। मंदिर का निर्माण केवल भक्तों के धन से हो रहा है। भगवान का भक्त कोई भी हो सकता है। अयोध्या में रामलला का अद्वितीय मंदिर बने, इसके लिए कोई कसर नहींछोड़ी जा रही।

राम मंदिर में दलित रसोइये और पुजारी की नियुक्ति की बात चल रही है, इस पर क्या कहेंगे?

यह बात पूरी तरह से अफवाह है। रामलला की सेवा में ऐसी किसी नियुक्ति के संबंध में फिलहाल मुझे जानकारी नहीं है। अभी श्रीराम मंदिर निर्माण का कार्य तेज गति से चल रहा है। मंदिर निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद ही इस तरह के मसले पर निर्णय होगा।

यह भी पढ़ेंः

राम की नगरी अयोध्या बनेगी सबसे स्वच्छ, अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा आध्यात्मिक पर्यटन स्थल
अयोध्या के संत ने दी सुसाइड की चेतावनी, मंत्री, भाई और एसडीएम पर लगाए जमीन हड़पने के आरोप