
Azab-Gazab: मध्यप्रदेश के सागर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक छिपकली की वजह से पूरा शहर ब्लैकआउट हो गया। जी हां, सही सुन रहे हैं आप। दरअसल, ट्रांसफॉर्मर के ऊपर गुजरी बिजली लाइन की चपेट में छिपकली आ गई थी। जिस वजह से पूरे शहर में तहलका मच गया था।
मिली जानकारी के अनुसार, शहर के तीन बत्ती पर स्थित भंडारी स्टोर्स के पास लगे ट्रांसफर पर छिपकली के चपेट में आने से इंसुलेटर जल गया था। जिसका प्रभाव बस स्टैंड पर स्थित सब-स्टेशन के कटरा फीडर पर पड़ा। यहां पर तेज धमाके के साथ जंपर नीचे गिर गया। तीन बत्ती पर पटाखे फूटने की आवाज के साथ 15-20 सेकेंड चिंगारियां गिरती रहीं।
गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में बाजार में बहुत भीड़ थी। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मेंटेनेंस कार्य के दौरान मौजूद एई ने बताया कि अगर तार टूटकर जमीन पर गिरता तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी। किसी पक्षी या छिपकली को तार से टकराने से रोका नहीं जा सकता।
Updated on:
08 Sept 2024 02:29 pm
Published on:
08 Sept 2024 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
