
Baba wearing army dress 5 children kidnapping Mathura Arrested
सागर. भोपाल रेलवे स्टेशन पर गत दिवस संदिग्ध बाबा के साथ सेना की ड्रेस में घूम रहे पांच बच्चों को रेलवे चाइल्ड लाइन ने पकड़ा है। इन बच्चों को दोपहर बाद जिला बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया। बच्चों ने खुद को बंडा का रहने वाला बताया है। साथ ही पकड़े गए संदिग्ध बाबा द्वारा संचालित संस्कृत फौजी विद्यालय के स्टूडेंट होना बताया है, लेकिन एसडीओपी बंडा और जिला शिक्षा अधिकारी ने बंडा में इस नाम से एक भी शिक्षण संस्थान नहीं होने की जानकारी समिति को दी है। समिति ने बच्चों को नित्य सेवा सोसायटी द्वारा संचालित बाल गृह में भेजा है। साथ ही कमला नगर पुलिस को संदिग्ध बाबा को सौंप दिया है।
रेलवे चाइल्ड लाइन के कोऑर्डिनेटर संजीव ने बताया कि बुधवार दोपहर 12 बजे प्लेटफार्म नंबर 1 पर संदिग्ध बाबा दिखे थे। उनके साथ पांच बच्चे थे। जिनकी उम्र 10 से 13 साल के बीच है। पूछताछ में बाबा ने अपना नाम दयालु श्रीराधे गिरी बताया। पांचों बच्चों को मथुरा, वृंदावन ले जाने के लिए स्टेशन पर ट्रेन पकडऩे के लिए ठहरने की जानकारी दी। बाबा और बच्चों को चाइल्ड लाइन ने कस्टडी में लेकर बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया। समिति ने मामले की जांच पूरी होने तक बच्चों को एक बाल गृह में शिफ्ट किया है।
ेबिना अनुमति के ही लेकर गए बच्चे
बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने बताया कि बाबा के साथ मिले पांचों बच्चों से उनके मां-पिता के फोन नंबर लेकर पूछताछ की गई। परिजनों ने बच्चे दयालु श्रीराधे गिरी के आश्रम में होने की जानकारी दी। साथ ही बाबा द्वारा बिना अनुमति बच्चों को भोपाल ले जाने की बात कही है। समिति सदस्यों के मुताबिक पांचों बच्चों के परिजनों को गुरुवार को भोपाल बुलाया गया था। बच्चों ने बताया कि उनके माता-पिता मजदूरी करते हैं। छह महीने पहले राधे गिरी बस्ती में आए थे। उन्होंने सभी को कक्षा 9वीं तक की पढ़ाई कराने का आश्वासन दिया था। इसके बाद पेरेंट्स ने बच्चों को स्कूल भेजना शुरू कर दिया।
Published on:
08 Jul 2018 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
