
24 अप्रैल से बागेश्वर धाम पं. धीरेंद्र शास्त्री की कथा, ये रहेगा आनेजाने का रूट और पार्किंग
सागर. मध्यप्रदेश के सागर जिले में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की संगतीमय कथा 24 अप्रैल से शुरू हो रही है, 30 अप्रैल तक चलने वाली इस कथा में देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे, उन्हें किसी प्रकार की दिक्कतें नहीं हों, इसलिए कथा स्थल तक पहुंचने का रूट और पार्किंग स्थल फायनल कर दिया है, ताकि श्रद्धालु सीधे आएं और पांडाल में पहुंचे।
सागर जिले के बहेरिया क्षेत्र में होने वाली कथा के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे, जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। हवा, पानी से लेकर आवाजाही करने वाले रूट और पार्किंग स्थल भी तय किए गए हैं, आईये जानते हैं कहां क्या व्यवस्था रहेगी।
-यातायात डीएसपी अखिलेश तिवारी के अनुसार कथा में आने वाले शहरवासी कबूला पुल और सिविल लाइन क्षेत्रों से परेड मंदिर चौराहा होकर पटकुई से बामोरा चौराहा पहुंचेंगे। जहां उनके वाहन पार्किंग-2 में खड़ें होंगे।
-राहतगढ़ व बीना- खुरई क्षेत्रों से आने वाले वाहन लहदरा नाका से कृषि उपज मंडी, भैंसा नाका से परेड मंदिर- पटकुई होते हुए पार्किंग 2 तक आएंगे।
-बांदरी- मालथौन क्षेत्र के श्रद्धालुओं के निजी वाहन फोरलेन से सटी पार्किंग स्थल-1 पर पहुंचेंगे और यही से कथा स्थल पर गेट नंबर-1 से प्रवेश कर सकेंगे।
-सुरखी- देवरी क्षेत्र के वाहन बम्होरी तिराहा, गढ़ाकोटा- दमोह और बण्डा- छतरपुर क्षेत्र के वाहन बहेरिया चौराहे से फोरलेन होकर पार्किंग नंबर-1 पर आएंगे और गेट नंबर 2 से प्रवेश करेंगे।
-विभिन्न मार्गों से हाइवे होकर आने वाली बसों को पार्किंग 1 पर गेट नंबर 3 से प्रवेश दिया जाएगा।
यात्री बसों के लिए वैकल्पिक मार्ग
यात्री बसों के आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग भी तय किए गए हैं। बस स्टैंड से छतरपुर, टीकमगढ़, रहली क्षेत्र की बस सिविल लाइन, मकरोनिया चौराहा से नरसिंहपुर रोड- बम्होरी तिराहा से हाइवे होकर चलेंगी। वहीं दमोह- जबलपुर क्षेत्र के बीच संचालित बस मकरोनिया चौराहा से पुलिस बटालियन पेट्रोल पम्प होकर पीटीएस 10वीं बटालियन परिसर, गुडा, बम्होरी डूंडर होकर सानौधा से दमोह- जबलपुर आ- जा सकेंगी।
रेल रैक में लगे ट्रकों के लिए भी अलग मार्ग
रेलवे रैक से सामान का परिवहन करने वाले अनुमति प्राप्त ट्रकों को प्लेटफार्म क्रमांक-2 से कगदयाऊ घाट, अशोक रोड, सिविल लाइन चौराहा, तिली- राजघाट रोड आरटीओ कार्यालय से बम्होरी चौराहा से हाइवे आवागमन निर्धारित किया गया है। कथा स्थल के पास के मार्गों से इन वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
ऑटो- चैंपियन की पार्किंग भी अलग
कथा सुनने के लिए ऑटो रिक्शा-चैंपियन वाहनों से आने- जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को लाने वाले ऑटो रिक्शा- चैंपियन वाहन परेड मंदिर चौराहा से सेमरा बाग होकर बामोरा चौराहा ऑटो पार्किंग में खड़े किए जा सकेंगे। वहीं इन वाहनों के आवागमन के लिए दूसरी पार्किंग मकरोनिया चौराहा से ओवरब्रिज होकर जाने पर दीपाली पैलेस के सामने होगी।
स्कूली वाहनों के वैकल्पिक मार्ग
कथा के दौरान भीड़ और जाम से बचाने के लिए स्कूली वाहनों को वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। सुबह 7 से 11.30 बजे तक ये वाहन सिविल लाइन से मकरोनिया चौराहा होकर बहेरिया चौराहा और यहां से पटकुई होकर परेड मंदिर आवागमन कर सकेंगे।
Published on:
21 Apr 2023 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
