21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल में कैदियों के बीच वर्चस्व की लड़ाई, प्रहरी के सामने मारपीट

दो कैदियों ने प्रहरी के सामने एक कैदी को पीटा..सामने आया घटना का वीडियो..

2 min read
Google source verification
sagar_jail.jpg

सागर/नौगांव. उपजेल नौगांव में पिछले कुछ दिनों से आये दिन बंदियों के बीच झगड़े से लेकर मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं। बीते रोज एक बार फिर जेल में दो बंदियों ने मिलकर एक के साथ मारपीट कर दी। जिस वक्त मारपीट की घटना हुई तब जेल के प्रहरी भी वहां मौजूद थे। मारपीट के बाद जेल प्रबंधन चुप्पी साधे हुये है। घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में दो कैदी एक कैदी के साथ मारपीट करते हुए साफ नजर आ रहे हैं।

दरअसल इस वक्त नौगांव उपजेल में युवा बंदी अपना वर्चस्व स्थापित करना चाहते हैं। वर्चस्व की इस लड़ाई को लेकर ही कैदियों के बीच मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस बार जेल में रमाकांत विश्वकर्मा के साथ मारपीट की गई है। रमाकांत विश्वकर्मा रंगरेज मोहल्ला चौराहे पर एक युवक पर फायर करने के मामले में बंदी है। रमाकांत जेल के अंदर बगीचे में था तभी दो अन्य बंदी आये और उसके साथ मारपीट करने लगे। जिस वक्त ये घटना हुई तब वहां पर जेल प्रहरी भी मौजूद थे ।

ये भी पढ़ें- दूल्हे के सामने आशिक की बाइक पर बैठी दुल्हनिया और हो गई फरार

जेलर ज्ञानेशु भारतीय ने इस मामले में आरोपी दोनों बंदियों को एक-एक मुलाकात पर रोक लगाने की सजा दी है, वहीं सभी बंदियों की बैरक भी बदल दी है। जेलर का कहना है कि कैदियों के बीच विवाद का निपटारा करने के लिए प्रधान आरक्षक के सामने कैदियों की बात चल रही थी इसी दौरान दो कैदियों ने एक के साथ मारपीट कर दी। उपजेल में जेल प्रहरी के सामने ही दो कैदियों के एक कैदी के साथ मारपीट की घटना का वीडियो भी सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो- सिस्टम की नाकामी झेल रहे लोग