विश्व शांति व मानव कल्याण के लिए संजय ड्राइव पर गुलाब बाबा भक्त मण्डल शुक्रवार को 108 कुण्डीय गुलाब बाबा अतिरुद्र यज्ञ शुरु किया गया। इसके साथ पार्थिव शिवलिंग निर्माण और काली कंबल वाले बाबा का नि:शुल्क आरोग्य शिविर भी लगाया गया।
108 कुण्डीय गुलाब बाबा अतिरुद्र यज्ञ शुरु, कंबल वाले बाबा ने लगाया नि:शुल्क आरोग्य शिविर
सागर . विश्व शांति व मानव कल्याण के लिए संजय ड्राइव पर गुलाब बाबा भक्त मण्डल शुक्रवार को 108 कुण्डीय गुलाब बाबा अतिरुद्र यज्ञ शुरु किया गया। इसके साथ पार्थिव शिवलिंग निर्माण और काली कंबल वाले बाबा का नि:शुल्क आरोग्य शिविर भी लगाया गया। पहले दिन गुलाब बाबा मंदिर से गाजे-बाजों के साथ कलश यात्रा निकाली गई। यज्ञ पूजन व हवन आदि के साथ आरंभ हुआ। मंदिर के ट्रस्टी किरण पारासरे , अध्यक्ष डॉ. भरत आनंद बाखले व व्यवस्था सहयोगी प्रमेंद्र गोलू रिछारिया ने बताया कि 108 कुण्डीय गुलाब बाबा अतिरुद्र यज्ञ में देशभर से आए यज्ञाचार्यों व पंडित यज्ञ करा रहे हैं। यज्ञ सामग्री नि:शुल्क गुलाब बाबा मंदिर ट्रस्ट उपलब्ध करा रहा है। इस यज्ञ के माध्यम से भारत एवं विश्व की शांति, मानव कल्याण, जटिल रोगियों को स्वास्थ्य लाभ, संतानहीन दंपति को संतान प्राप्ति के साथ आर्थिक कष्टों के निवारण के लिए आहुतियां दी जा रहीं है। भक्तों के सहयोग से प्रतिदिन रुद्री निर्माण प्रात: 9.32 बजे से किया जाएगा। अभिषेक व पूजन के साथ रुद्री विसर्जन आयोजन स्थल पर ही किया जा रहा है।
पहले ही दिन पहुंचे असाध्य रोगों के मरीजशिविर के पहले ही कई असाध्य रोगों के मरीज कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। यहां कंबल वाले बाबा ने लकवा व हड्डी आदि रोगियों का उपचार किया। मंदिर के सचिव श्याम सोनी ने बताया कि इस आयोजन के लिए अलग-अलग टीमों को गठन किया गया है। गर्मी को देखते हुए पेयजल, दोपहर में खिचडी़ प्रसादी व आवागमन आदि के लिए शहर की विभिन्न सामाजिक धार्मिक संस्थाओं की सहभागिता ली जा रही है।