द्रोपदी की प्यास बुझाने यहां भीम ने पूरी ताकत से पटका था गदा,निकल आया था पाताली कुंड
सागरPublished: Apr 23, 2019 02:47:09 pm
द्रोपदी की प्यास बुझाने यहां भीम ने पूरी ताकत से पटका था गदा,निकल आया था पाताली कुंड
भीमकुंड/सागर. जलस्रोतों में जल का बढऩा और कम होना आम बात हो सकती है, लेकिन मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड में एक ऐसा जलस्रोत भी है। जिसमें अचानक से बढ़ता पानी एक खतरनाक मैसेज देता है। भीमकुंड के नाम से मशहूर यह जलस्रोत छतरपुर जिले में है। भीमकुंड के बारे में कहा तो यहां तक जाता है कि 2004 में दक्षिण में आई सुनामी के पहले ही इस कुंड ने बड़े प्रलय का संकेत दे दिया था। जब ऐसी खबर फैली तो वैज्ञानिकों ने भी यहां शोध किया था,पानी बढ़ते ही मिले संकेत में दिल्ली में भूकंप के झटके सहित उदाहरण सामने आए थे। हालांकि, भीमकुंड में यह कैसे और किस कारण से संभव है यह अभी तक वैज्ञानिक भी पता नहीं लगा सके है। इतना ही नहीं भीमकुंड की गहराई कितनी है, इसे नापने में भी वैज्ञानिक असफल हो चुके है। रहस्यों से भरे भीमकुंड को लेकर वैसे तो अनेक कहानियां प्रचलित है, लेकिन आज 2019 में हम आपको भीमकुंड से जुड़े रहस्य में कुछ नया बताने जा रहे है।