
Bhumi Pujan for hostel building and bridge
रहली/खैराना. रहली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनपुर एवं रहली नगर में स्वीकृत किए गए विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने किया। उन्होंने रहली नगर में आदिम जाति कल्याण विभाग के 50 सीटर बालक आश्रम, शिक्षक कालोनी में छात्रावास के पास मानस भवन, ग्राम पंचायत सोनपुर में नवीन ग्राम पंचायत, आगनबाडी भवन, ग्राम परासई में आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण, सोनपुर में ही एक सामुदायिक भवन का भूमिपूजन एवं खैराना परासई मार्ग में सुनार नदी पर बने पुल का लोकार्पण किया।
मुस्लिम समाज के लोगों पर गर्व
पंचायत मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे मुस्लिम समुदाय के भाईयों पर गर्व होता है कि वह सिर्फ एक खुदा को मानते हैं। हमारी तरह नहीं हैं कि जैसे ही बाजार में नया बाबा आया उसकी तस्वीर घर में टांग ली और अंधे भक्त बन गए। हिंदुओं को जाति व धर्म के नाम पर भी तोड़ा जा रहा है।
मोबाइल, टीवी में निकाल रहे समय
वर्तमान परिवेश में हिन्दू धर्म का अपमान एवं अवनती दोनो हो रही है। हमने दुनिया को जीने की कला सिखाई थी और आज पढ़े लिखे होने के बाद भी युवा केवल मोबाइल और टीवी की दुनिया में अपना अमूल्य समय निकाल रहे है। उन्हें अपनी संस्कृति के बारे में कुछ भी ज्ञान नहीं है। इस मानस भवन के माध्यम से लोगो को धर्म के प्रति जोड़ा जाएगा। आज दुनिया में कई प्रकार के साधु, संत, बाबा हैं लेकिन ज्ञान सभी के पास नही हैं जिसके पास ज्ञान है वही सच्चा बाबा है साधू है। हिन्दू धर्म इन डोगी बाबाओं और इनके अंधे भक्तों के कारण नीचे गिरता जा रहा है।
खैराना-परासई का पुल बनने में लगे 9 साल
खैराना-परासई मार्ग पर सुनार नदी पर करीब 9 वर्ष पहले 759.76 लाख की लागत से पुल की स्वीकृति मिली थी। लेकिन निर्माण बीच में ही रुकने के कारण करीब ९ साल का से अधिक का समय लग गया। जिसका शुक्रवार को पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव ने लोकार्पण किया।
इन गांव के लोगों को होगी सुविधा
इसके निर्माण से खैराना, परासई, सोनपुर, सकरी, सिमरिया नायक, पर्रका, अचलपुर, बडग़ान, तालमपुर, रामपुर, पाटई, रानगिर, रमखिरिया, कैलवास, बैदवारा, काछी पिपरिया, सागौनी बुंदेला आदि ग्रामों की जनता को बरसात में होने वाली परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।
इनकी रही उपस्थिति
एसडीएम एलके खरे, तहसीलदार सीजी गोस्वामी, सीईओ राजेश पटैरिया, जिला सहकारी बैक अध्यक्ष राजेन्द्र जारोलिया, जनपद अध्यक्ष संजय दुबे, जिला भाजपा उपाध्यक्ष इंन्द्रपाल सिंह लोधी, बीआरसी आरके दीक्षित, प्राचार्य इंदुनाथ तिवारी, नगर मंडल अध्यक्ष पवन नायक, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह परासई, मंत्री प्रतिनिधि श्रीराम राजपूत, संजीव जैन सरपंच हरदी, राकेश शर्मा, ठेकेदार दीपक राठौर, यशपाल सिंह ठाकुर, चंद्रभान पचौरी, भाजायुर्मो नगर मंडल अध्यक्ष प्रियेश पटैरिया, विनित पटैरिया, मुकेश यादव, संजय दरारिया, राजा बगरोन, ब्रजेन्द्र चौबे सहित, उपसरपंच बसंत कुमार पचौरी, रामराज ठाकुर परासई, रोजगार सहायक निधि दुबे।
Published on:
19 May 2018 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
