30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामने से आ रही बंद हेडलाइट की मोपेड से टकराई बाइक, 2 युवकों की मौत, 2 गंभीर

धुलेंडी की रात जैसीनगर थाना क्षेत्र के पनारी गांव के पास मोपेड व बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में 2 युवकों की मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल 2 युवक गंभीर हैं, जिनका बुंदेलखंड

2 min read
Google source verification

सागर

image

Madan Tiwari

Mar 16, 2025

- जैसीनगर थाना क्षेत्र के पनारी गांव के पास शुक्रवार रात हुआ था हादसा

सागर. धुलेंडी की रात जैसीनगर थाना क्षेत्र के पनारी गांव के पास मोपेड व बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में 2 युवकों की मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल 2 युवक गंभीर हैं, जिनका बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घटना शुक्रवार रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार मोपेड की हेडलाइट बंद थी, जिसके चलते सामने से आ रहे बाइक सवार को गाड़ी नजर नहीं आई और दोनों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। मामले में जैसीनगर थाना पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच में लिया है।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात बिलहरा की ओर से आ रही बाइक सामने से आ रही मोपेड से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि मोपेड के परखच्चे उड़ गए तो बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व 2 एम्बुलेंस ने घायल ओम दांगी, दीपेश मिश्रा, सत्यम तिवारी व विपिन पांडे को इलाज के लिए जैसीनगर स्वास्थ्य केंद्र्र पहुंचाया, जहां चारों की गंभीर हालत देखते हुए ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बीएमसी रेफर कर दिया। देर रात बीएमसी में इलाज के दौरान पनारी गांव निवासी बाइक सवार 18 वर्षीय ओम दांगी व मोपेड सवार बकस्वाहा निवासी विपिन पांडे की मौत हो गई।

- रिश्तेदारी में आया था मृतक

जानकारी के अनुसार पनारी गांव निवासी बाइक सवार 18 वर्षीय ओम दांगी बिलहरा से अपने गांव जा रहा था। वहीं बरखुआ महंत निवासी दीपेश मिश्रा, सत्यम तिवारी अपने रिश्तेदार बकस्वाहा निवासी विपिन पांडे के साथ मोपेड से बिलहरा की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि मोपेड की हेडलाइट बंद थी, जिसके चलते सामने से आ रहे बाइक सवार ओम को समझ नहीं आया और दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। मृतक विपिन होली का त्योहार मनाने रिश्तेदारी में बरखुआ महंत आया था।

- बिजली पोल से टकराकर 5 फीट नीचे गिरी कार

शुक्रवार की रात संजय ड्राइव पर भी एक हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकराई और पांच फीट नीचे स्कूल के खुले परिसर में जा गिरी। घटना को लेकर पुलिस में शिकायत न होने के कारण फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कार में कितने लोग सवार थे और उसे कौन चला रहा था। हालांकि सड़क किनारे पड़ा क्षतिग्रस्त वाहन इतवारी टौरी में शीतला माता मंदिर के पास रहने वाले विनीत पुत्र श्याम बिहारी गुप्ता के नाम पर परिवहन विभाग में रजिस्टर्ड है।