30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

46 साल बाद धरातल पर उतरेगी परियोजना, खुरई, बीना व राहतगढ़ को मिलेगा लाभ

बीना नदी परियोजना का सीएम करेंगे भूमिपूजन

2 min read
Google source verification

सागर

image

Nitin Sadaphal

Jun 29, 2018

Bina River Project

Bina River Project

सागर. चुनावी वर्ष में ही सही लेकिन बहुप्रतीक्षित बीना नदी कॉम्प्लेक्स (बीना संयुक्त सिंचाई एवं बहुउद्देशीय वृहद परियोजना) का निर्माण कार्य 2 जुलाई से आरंभ हो जाएगा। 1972 में बनी इस परियोजना का सफर ४६ साल में पूरा हो रहा है। पूरे निर्माण में करीब 3 साल लगेंगे। परियोजना से खुरई, बीना व राहतगढ़ इलाके की 90 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इसके अलावा बिजली उत्पादन के साथ ही पेयजल के लिए पानी आरक्षित होगा। परियोजना का भूमि पूजन कार्यक्रम खुरई में आयोजित किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक व संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह मौजूद रहेंगे।
1972 में बनी परियोजना डीपीआर में कई बार परिवर्तन हुए और धीरे-धीरे इसकी लागत बढ़ती गई। अपने 46 साल के सफर में बीना कॉम्प्लेक्स की लागत 3735.90 करोड़ रुपए हो गई। परियोजना के अन्तर्गत वर्तमान में चकरपुर और मडिय़ा बांध का निर्माण कराया जाएगा। प्रस्तावित बांधों से खुरई तहसील में 42 हजार हेक्टेयर, मालथौन में 21 हजार बीना में 17 हजार तथा राहतगढ़ तहसील में 10 हजार हेक्टेयर कमांड क्षेत्र में सिंचाई के लिए प्रस्तावित है।
मढिय़ा बांध से 21 मेगावाट जल विद्युत उत्पादन भी किया जाएगा, साथ ही पेयजल के लिए 40 मिली घनमीटर पानी आरक्षित रहेगा। परियोजना से राहतगढ का जल प्रपात का पर्यटन की दृष्टि से विकास होगा, आसपास की करीब 1250 वर्ग किमी क्षेत्र का भू-जल स्तर बढ़ेगा। खाद्यान्न उत्पादन में वृद्धि, स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार के अवसर व मछली पालन भी होगा।

खुरई के लिए दीवाली का दिन- गृहमंत्री
सिंह ने बताया कि 2 जुलाई को दोपहर 12 बजे केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार तथा सीएम शिवराज सिंह परियोजना के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। मंत्री सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र के लिए इस परियोजना से बड़ी और कोई सौगात नहीं हो सकती। इसके साथ ही ग्राम उल्दन के समीप धसान नदी पर प्रस्तावित बण्डा सिंचाई परियोजना एवं कड़ान नदी परियोजना से मालथौन तहसील के शेष ग्रामों में सिंचाई सुविधा प्रदान की जाएगी। तीनों सिंचाई परियोजनाओं से आगामी 2-3 वर्षों में खुरई विधानसभा क्षेत्र शत् प्रतिशत सिंचित की श्रेणी में आ जाएगा। भूमिपूजन, खुरई विधानसभा क्षेत्र के लिए दीपावली मनाने का दिन है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से इस सौगात का जश्न मनाने कार्यक्रम में सहभागी होंने की अपील की है। भूमिपूजन को लेकर गुरुवार को गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई स्थित नई कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया।