25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेडिकल कॉलेजों में डीन की भर्ती पर अब सागर से उठी विरोध की आवाज

बीएमसी के प्रोफेसर ने हाई कोर्ट में लगाई याचिका

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Murari Soni

Feb 29, 2024

मेडिकल कॉलेजों में डीन की भर्ती पर अब सागर से उठी विरोध की आवाज

मेडिकल कॉलेजों में डीन की भर्ती पर अब सागर से उठी विरोध की आवाज

सागर. प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा डीन के 18 पदों पर निकाली गईं सीधी भर्तियों के विरोध में अब सागर से आवाज उठी है। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के प्रो. डॉ. सर्वेश जैन ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर भर्ती प्रक्रिया में रोक लगाने की मांग की है। इसके पहले इंदौर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रो. डॉ. वीपी पांडे और ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के प्रो. डॉ. अचल गुप्ता ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।

बीएमसी प्रो. डॉ. सर्वेश जैन ने कहा कि हर मेडिकल कॉलेज में डीन का पद वरिष्ठता के आधार पर भरा जाता था, लेकिन इस बार मध्यप्रदेश शासन ने सीधी भर्ती निकाल दीं। कहा कि 6 फरवरी को मध्यप्रदेश शासन के एक विज्ञापन द्वारा 18 डीन के पद निकालें हैं, जो हर संस्था में एक होता है। लेकिन उस पर पदोन्नति के आरक्षण नियमों का पालन किया जा रहा है, जो सुप्रीम कोर्ट के एक सीट होने पर अनारक्षित में जाने के नियम का भी उलंघन है।यह पदोन्नति का पद है तो योग्यता के आधार पर कार्यरत प्रोफेसर से भरा जाना चाहिए। जबकि इन भर्ती में प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में कार्यरत प्रोफेसर्स को भी पात्र माना जा रहा है, उन्हें बिना किसी अर्हता के सीधे डीन बना दिया जाएगा। जिससे जो लोग नौकरी में हैं उनको नुकसान होगा। उनके बजाए प्राइवेट मेडिकल कॉलेज और देश के विभिन्न राज्यों से अभ्यर्थी आएंगे, जिससे कंपटीशन बढ़ेगा। डीन के पद पर प्रशासनिक अनुभव की भी आवश्यकता रहती है जिसे नजरंदाज किया जा रहा है। यह विज्ञापन सरकारी मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर्स के प्रमोशन के अवसरों को खत्म करता है।