
BORL merged with BPCL, preparing for demotion of employees, employees demonstrated
बीना. भारत ओमन रिफाइनरी (बीओआरएल) का विलय पूरी तरह से बीपीसीएल (भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड) में हो गया है। विलय होते ही बीओआरएल के कर्मचारियों का डिमोशन करने की तैयारी है और इसकी जानकारी लगती ही विरोध भी शुरू हो गया है। बुधवार की सुबह से कर्मचारियों ने प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन किया। बुधवार को जैसे ही बीओआरएल के कर्मचारियों को कहीं से सूचना मिली कि उनका डिमोशन करने की तैयारी है, तो सैकड़ों कर्मचारी काम छोडक़र प्रशासनिक भवन के सामने एकत्रित हुए और जमकर नारेबाजी की। सुबह से लेकर कई घंटे तक यह प्रदर्शन जारी रहा। बीपीसीएल में विलय होने के बाद यह स्थिति निर्मित हो रही है, जबकि बीओआरएल में कई सालों से कर्मचारी काम करते आ रहे हैं और अब उनका डिमोशन किया जा रहा है। डिमोशन होने से कर्मचारियों को बहुत नुकसान उठाना पड़ेगा होगा। कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें यथावत रखा जाए। सूत्रों की मानें तो वरिष्ठ अधिकारियों के तबादला भी किए जा रहे हैं, जिससे आक्रोश पनप रहा है। हालांकि हड़ताल से प्लांट के कार्य पर कोई असर नहीं हुआ। गौरतलब है कि बीओआरएल में ओमान की भी हिस्सेदारी थी, जो बीपीसीएल ने पहले ही खरीद ली थी।
मेन गेट पर बदला नाम
बीओआरएल के मेन गेट का नाम भी बुधवार को बदल दिया गया है। बीओआरएल की जगह अब बीपीसीएल लिखा जा रहा है। अन्य जगह के बोर्ड भी जल्द बदले जा सकते हैं।
कुछ भी कहने से बच रहे अधिकारी
इस संबंध में रिफाइनरी प्रबंधन के वाइस प्रसिडेंट केपी मिश्रा को कई बार फोन लगाया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया और मैसेज का भी जवाब नहीं दिया। एचआर नवीन सिंह ने बताया कि वह बाहर हैं और उन्हें इस संंबंध में कोई जानकारी नहीं है।
Published on:
30 Jun 2022 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
