20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

249 रुपए का सस्ता प्लान….12 हजार नए यूजर, 1600 से ज्यादा नंबर पोर्ट

BSNL: दूसरी कंपनियों के नंबर बीएसएनएल में पोर्ट कराने के साथ लोगों ने नए सिम कार्ड भी खरीदने शुरू कर दिए हैं।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Astha Awasthi

Aug 01, 2024

BSNL

BSNL

BSNL: निजी कंपनियों का मोबाइल रिचार्ज 20 से 25 प्रतिशत तक महंगा होने से लोगों का रुझान बीएसएनएल की ओर बढ़ रहा है। जल्द ही बीएसएनएल में नेटवर्क की समस्या भी खत्म हो जाएगी। सागर संभाग में 4जी नेटवर्क वाले 600 नए टॉवर लगाए जाने की प्लानिंग पर काम चल रहा है। दूसरी कंपनियों के नंबर बीएसएनएल में पोर्ट कराने के साथ लोगों ने नए सिम कार्ड भी खरीदने शुरू कर दिए हैं। बड़ी सेल्यूलर कंपनियों के नंबर भी बीएसएनएल में पोर्ट हो रहे हैं।

जुलाई में सबसे ज्यादा नंबर पोर्ट किए गए हैं और नई सिम भी लोगों ने खरीदी है। सागर जिले में जुलाई में बीएसएनएल 12875 नए यूजर बढ़ गए हैं। जिले में बीएसएनएल यूजर की संख्या 31446 थी। जुलाई माह में यूजर की संख्या बढ़कर 44321 हो गई है। वहीं 1674 दूसरी कंपनियों के नंबर बीएसएनएल में पोर्ट हुए हैं।

ये भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: चक्रवात लाएगा तूफान, 1-2-3 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी

फ्री में बदल रहे 2जी और 3जी सिम को 4जी में

जानकारी के मुताबिक 2जी और 3जी सिम वाले पुराने ग्राहकों के लिए 4जी सिम में बदलने का काम मुफ्त में किया जा रहा है। बीएसएनएल के उपभोक्ता सेवा केंद्रों में ऐसे ग्राहक आसानी से यह काम करा सकते हैं। इसके अलावा नई सिम लेने पर 249 में 45 दिनों के लिए रिचार्ज किया जा रहा है, जिसमें 45 दिनों के लिए 2जीवी डाटा और कॉल अनलिमिटेड फ्री है। यह प्लान अन्य कंपनियों के प्लान से सस्ता है, इसलिए ग्राहकों का रुझान बढ़ रहा है।

बीएसएनएल में नेटवर्क की समस्या जल्द खत्म हो जाएगी। 4जी नेटवर्क के टॉवर लगाए जा रहे हैं। नए टॉवर लगने से उपभोक्ताओं को नेटवर्क की समस्या नहीं रहेगी।- प्रवीण केसरी, नोडल अधिकारी

निजी कंपनियों द्वारा टैरिफ में बढ़ोतरी के बाद हर दिन 500 यूजर बढ़ रहे हैं। जुलाई माह में 12 हजार ग्राहक बढ़ गए हैं। ऐसा वर्षों बाद हुआ है। पहले हर माह करीब 3 हजार सिम की बिक्री होती थी।- सुनील भगत, एसडी मार्केटिंग

ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: सस्ते दाम पर मिलेगा गैस सिलेंडर ! लाड़ली बहनों की बल्ले-बल्ले

4जी के 600 टॉवर लगेंगे

बीएसएनएल के सागर संभाग में 4जी नेटवर्क के 600 नए टॉवर लगाए जा रहे हैं, जिसमें सागर जिले में 135 नए टॉवर लगाए जाने हैं। अभी तक सागर में 40 नए टॉवर लगाए जा चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि इससे नेटवर्क की संख्या जल्द ही दूर हो जाएगी। बीएसएनएल में 4जी और 5जी नेटवर्क मिलने से ग्राहक संख्या तेजी से बढ़ेगी।

घर वापसी के मैसेज हो रहे वायरल

हाल के हफ्तों में बीएसएनएल ने काफी संख्या में नए ग्राहक प्राप्त किए हैं। निजी कंपनियों द्वारा टैरिफ में बढ़ोतरी के कारण सोशल मीडिया पर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जिसमें सबसे ज्यादा बायकाट फलां-फलां कंपनी और बीएसएनएल की घर वापसी जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं