1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सराफा व्यापारी ने बीना पुलिस व विदिशा जीआरपी पर लगाए रुपए ऐंठने के आरोप

झूठे प्रकरण में फंसाने की दी धमकी

less than 1 minute read
Google source verification
Bullion trader accused Bina police and Vidisha GRP of extorting money

Bullion trader accused Bina police and Vidisha GRP of extorting money

बीना. शहर के एक सराफा व्यापारी ने बीना पुलिस व विदिशा जीआरपी पर चोरी का सामान खरीदने के मामले में फंसाने की धमकी देकर रुपए ऐंठने के आरोप लगाए है। इस संंबंध में सराफा एसोशिएशन ने सीएम, गृहमंत्री के नाम विधायक महेश राय को ज्ञापन सौंपा है। सराफा व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि 20 जून की रात करीब साढ़े आठ बजे विदिशा जीआरपी व बीना थाने की पुलिस सराफा व्यापारी संकेत जैन की दुकान पर पहुंची और संकेत पर चोरी का माल खरीदने का आरोप लगाकर थाने ले गई। संकेत ने बताया कि उसने चोर को कभी नहीं देखा है, न ही कभी उसकी दुकान पर आया है। इसके बाद भी जीआरपी विदिशा व बीना थाने की पुलिस ने एक नहीं सुनी। आरोप है कि केस से बचाने के लिए दो लाख रुपए की मांग की गई और नहीं देने पर मामला दर्ज करने की धमकी पुलिस ने दी थी। व्यापारी ने डर के कारण इसकी जानकारी अपने पिता को दी और पुलिस को छोडऩे के लिए एक लाख सत्तर हजार रुपए दिए। पुलिस ने बिना कोई केस दर्ज किए उसे छोड़ दिया। इसके बाद भी उसे लगातार धमकाया जा रहा है। व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, जिससे व्यापारियों में आक्रोश है। यदि किसी व्यापारी से पूछताछ की आवश्यकता पड़ती है, तो एसोसिएशन को बताया जाए, ताकि इस प्रकार की घटनाएं आगे सामने न आएं। इस संबंध में जब विदिशा जीआरपी थाना प्रभारी प्रमोद पाटिल से संपर्क किया, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। वहीं, बीना थाना प्रभारी कमल निगवाल ने बताया कि इस मामले में बीना पुलिस को कोई लेनादेना नहीं है।