भागनढ़ थानांतर्गत खजुरिया गांव की घटना
बीना. भागनढ़ थानांतर्गत खजुरिया गांव में प्रेम प्रसंग के मामले के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, इसमें कुल पांच लोग घायल हो गए, वहीं दो लोगों पर कुल्हाड़ी सहित अन्य धारदार हथियार से हमला होने पर गंभीर चोटें आईं हंै, जिन्हें सागर रेफर किया गया है। मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार जयकुमार पिता मलखान यादव व उसका चाचा रामकुमार यादव निवासी ढांड़ बाइक से बांसपुर यूपी से अपने गांव लौट रहे थे, तभी खजुरिया गांव में प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर आदर्श यादव व सुरेन्द्र यादव ने रास्ता रोककर गाली गलौज शुरू कर दी। गाली देने से मना करने पर आदर्श यादव, हेमंत यादव, सुरेन्द्र यादव, भारत यादव व ध्रुव यादव ने जयकुमार व रामकुमार पर कुल्हाड़ी व डंडा से मारपीट कर दी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसकी जानकारी लगते ही एसडीओपी प्रशांत सुमन, भानगढ़ थानाप्रभारी लखन डाबर अस्पताल पहुंचे और घायलों के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों को गंभीर चोटें आने पर सागर रेफर किया गया है। वहीं, दूसरे पक्ष से आदर्श पिता भारतसिंह यादव ने शिकायत दर्ज कराई है कि जयकुमार व रामकुमार ने बाइक से आकर गाली-गलौज कर कुल्हाड़ी डंडा से मारपीट शुरू कर दी। जयकुमार के पिता मलखान ने भी मौके पर पहुंचकर मारपीट की है। दूसरे पक्ष से आदर्श यादव, सुरेन्द्र यादव, ध्रुव यादव घायल हुए हैं।
दोनों पक्षों पर किया मामला दर्ज
जयकुमार यादव की रिपोर्ट पर आदर्श यादव, हेमंत यादव, सुरेंद्र यादव, भारत यादव, ध्रुव यादव पर धारा 307, 149, 323, 294, 341 के तहत मामला दर्ज किया गया है। दूसरे पक्ष की ओर से आदर्श यादव की रिपोर्ट पर जयकुमार यादव, रामकुमार यादव, मलखान यादव के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
लखन डाबर, थानाप्रभारी, भानगढ़