9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बिना सर्वे किए शुरू कर दिया चकरपुर बांध का काम, नाराज ग्रामीणों ने रोका

ग्रामीण पहले भी चेता चुके हैं प्रशासन को

less than 1 minute read
Google source verification
Chakrapur dam started work without survey, angry villagers stopped

बिना सर्वे किए शुरू कर दिया चकरपुर बांध का काम, नाराज ग्रामीणों ने रोका

राहतगढ़. क्षेत्र में बन रहे चकरपुर डैम का काम मंगलवार को ग्रामीणों ने काम रोक दिया। बांध का कार्य लगभग तीन.चार माह पूर्व चालू हुआ था लेकिन 8-10 गांव के लोग गुरजा दधार के पास चल रहे चकरपुर डेम के पास पहुंचे और काम बंद करवा दिया सभी मशीनों को बंद करवा कर काम बंद करवाया। ग्रामीणों का कहना है कि बांध का कार्य चालू तो हो गया लेकिन हम लोगों को इसके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है। ग्रामीणों ने कहा न मुआवजे का पता है कितना मिलना है न ही कितने वृक्षों को काटा जाएगा यह जानकारी दी गई है। किसानों ने कहा कि हमने जब रेकॉर्ड देखा तो हमारी सिंचित जमीन को असिंचित चढ़ा दिया। किसी ने कहा कि हमारे रेकॉर्ड में कुआं ही नहीं दर्शाए गए। ताराचंद यादव का कहना है कि इस संबंध में हम ग्रामीणों ने एसडीएम को भी पहले आवेदन दिया था कि हम लोगों को सर्वे कराकर स्थिति स्पष्ट कराई जाए।
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हमें चकरपुर डेम के बारे में पूरी स्थिति स्पष्ट नहीं की जाएगी हम लोग बांध का कार्य किसी कीमत पर नहीं होने देंगे। इस दौरान सरवन यादव, राजेश यादव, राधेश्याम, अमजद भाई, बलराम मढिय़ा, देवेंद्र बालकिशन राजपूत आदि ग्रामीण मौजूद रहे