सागर. संत रविदास जयंती के मौके पर बुधवार को शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित गए। संत रविदास महाराज की जयंती पर शोभायात्रा का स्वागत तीनबत्ती लगाकर वाल्मीकि समाज एवं वाल्मीकि समाज मंदिर समिति कटरा बाजार सागर के तत्वाधान कार्यक्रम हुआ। जिसमें शोभा यात्रा में पधारे समस्त माते मुखिया, अखाड़े के उस्ताद, महंत, एवं मनोरम झांकियां का पुष्प माला पहनाकर आरती पूजन कर स्वागत किया। वाल्मीकि समाज द्वारा प्रसाद वितरण भी किया गया।
सागर•Feb 13, 2025 / 12:15 pm•
रेशु जैन
ravidas.jpg
Hindi News / Sagar / संत रविदास के जयकारे गूंजे, धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत