scriptसंत रविदास के जयकारे गूंजे, धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत | Patrika News
सागर

संत रविदास के जयकारे गूंजे, धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत

सागर. संत रविदास जयंती के मौके पर बुधवार को शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित गए। संत रविदास महाराज की जयंती पर शोभायात्रा का स्वागत तीनबत्ती लगाकर वाल्मीकि समाज एवं वाल्मीकि समाज मंदिर समिति कटरा बाजार सागर के तत्वाधान कार्यक्रम हुआ। जिसमें शोभा यात्रा में पधारे समस्त माते मुखिया, अखाड़े के उस्ताद, महंत, एवं मनोरम झांकियां का पुष्प माला पहनाकर आरती पूजन कर स्वागत किया। वाल्मीकि समाज द्वारा प्रसाद वितरण भी किया गया।

सागरFeb 13, 2025 / 12:15 pm

रेशु जैन

ravidas.jpg

ravidas.jpg

शहर में विभिन्न स्थानों पर हुए जयंती के अवसर पर कार्यक्रम

सागर. संत रविदास जयंती के मौके पर बुधवार को शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित गए। संत रविदास महाराज की जयंती पर शोभायात्रा का स्वागत तीनबत्ती लगाकर वाल्मीकि समाज एवं वाल्मीकि समाज मंदिर समिति कटरा बाजार सागर के तत्वाधान कार्यक्रम हुआ। जिसमें शोभा यात्रा में पधारे समस्त माते मुखिया, अखाड़े के उस्ताद, महंत, एवं मनोरम झांकियां का पुष्प माला पहनाकर आरती पूजन कर स्वागत किया। वाल्मीकि समाज द्वारा प्रसाद वितरण भी किया गया। इस मौके पर गुलाब मुखिया, अमित कछवाह, भोला प्रसाद करोसिया, रमेश बोयत, सुदामा मछंदर, कुलदीप बाल्मीकी, सुदेश सनकत, गजेंद्र बोहत, गोकुल मछन्दर, कमलेश, राजेंद्र सनकत, मोहित मैना एवं रज्जन करोसिया आदि मौजूद थे।तीनबत्ती पर हुआ स्वागतसागर. रविदास महाराज की जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का भारतीय जनता पार्टी ने तीन बत्ती पर विशेष पंडाल लगाकर स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम में विधायक शैलेंद्र जैन, जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी और नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
पालकी यात्रा निकाली

सागर. संत रविदास महाराज की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। चल समारोह एवं पालकी यात्रा के भव्य आयोजन में अखाड़े और समाज के सभी वर्गों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचमदास महाराज एवं नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने संत रविदास महाराज की पूजा-अर्चना कर सुख, शांति,समृद्धि और सौहार्द्र की कामना की। चल समारोह अंबेडकर चौराहा भगवानगंज से प्रारंभ होकर राधेश्याम भवन, राहतगढ़ बस स्टैंड, विजय टॉकीज, कटरा मस्जिद से गौर मूर्ति होकर वापस राधा तिराहा होकर भगवानगंज में समाप्त हुआ।
संत रविदास महाराज के वचनों को आत्मसात करें : उमंग सिंघार

सागर. रविदास महाराज की जयंती के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार नरयावली स्थित गुरु रविदास आश्रम धाम कर्रापुर पहुंचे। जहां नेता प्रतिपक्ष श्री सिंगार ने संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज की पूजा अर्चना की। संत पंचम दास महाराज का आशीर्वाद लिया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने समाज की एकता और अखंडता बनाए रखने की बात कही। इस मौके पर पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. आनंद अहिरवार, पूर्व मंत्री हर्ष यादव, जिला प्रभारी घन श्याम सिंह,बाबा संतोष दास एवं पुष्पेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Sagar / संत रविदास के जयकारे गूंजे, धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत

ट्रेंडिंग वीडियो