scriptपहले दिन स्कूलों में नहीं पहुंचे बच्चे, शिक्षकों को दी नए सत्र की तैयारियों की जानकारी | Patrika News
सागर

पहले दिन स्कूलों में नहीं पहुंचे बच्चे, शिक्षकों को दी नए सत्र की तैयारियों की जानकारी

नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-2026 की शुरुआत सागर. नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-2026 की शुरुआत सोमवार से हो गई। सोमवार को तय समय पर शिक्षक स्कूल पहुंचे। शासकीय स्कूलों में बैठक आयोजित कर प्राचार्यों ने शिक्षकों को नवीन सत्र की जानकारी दी, लेकिन विद्यार्थियों की उपस्थिति न के बराबर रही। स्कूल परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। दरअसल […]

सागरJun 03, 2025 / 06:39 pm

नितिन सदाफल

नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-2026 की शुरुआत

सागर. नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-2026 की शुरुआत सोमवार से हो गई। सोमवार को तय समय पर शिक्षक स्कूल पहुंचे। शासकीय स्कूलों में बैठक आयोजित कर प्राचार्यों ने शिक्षकों को नवीन सत्र की जानकारी दी, लेकिन विद्यार्थियों की उपस्थिति न के बराबर रही। स्कूल परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। दरअसल कक्षा 10 वीं और 12 वीं में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की द्वितीय अवसर की तैयारी के लिए 2 जून से कक्षाएं शुरु होनी थी। 17 जून से विद्यार्थियों की परीक्षा शुरु हो रही है।
एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य सुधीर तिवारी ने बताया कि पहले दिन स्कूल में 50 बच्चे पहुंचे। उन्होंने बताया कि शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि 10 वीं और 12 वीं के अनुत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को स्कूल बुलाया जाए। बुधवार से स्कूल में फिजिक्स, केमेस्ट्री और बॉयोलॉजी के शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू होना है। सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण की जानकारी दी गई। इसके साथ एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर विद्यार्थियों की मैपिंग और रजिस्ट्रेशन संबंधी कार्य तय समय पूरे करने के निर्देश दिए।

16 जून से बढ़ेगी उपस्थिति

सीएम राइज एमएलबी स्कूल क्रमांक- 1 के प्राचार्य विनय दुबे ने बताया कि सोमवार से अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की कक्षाएं शुरू हो गई हैं, लेकिन उपस्थिति कम रही। सभी विद्यार्थियों को कक्षा में उपस्थित रहने की जानकारी भेजी गई है। 16 जून से उपस्थिति ज्यादा बढ़ेगी। पहले दिन करीब 40 से 50 छात्राएं स्कूल पहुंची।

Hindi News / Sagar / पहले दिन स्कूलों में नहीं पहुंचे बच्चे, शिक्षकों को दी नए सत्र की तैयारियों की जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो