13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन-मलेशिया का वांटेड कछुआ तस्कर मुर्गेसन फारेस्ट चढ़ा एसटीएफ के हत्थे

सिंगापुर का निवासी है मोस्ट वांटेड तस्कर, सागर कोर्ट में एसटीएफ ने पेश किया

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Sanjay Sharma

Feb 02, 2018

China-Malaysia Kwanget Turtle smuggler Murgessen Forest STF assaulted,patrika hindi news,Sagar news,bhundelkhand hindi news,

सागर. प्रदेश की फॉरेस्ट एसटीएफ की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। चीन और मलेशिया सहित एक दर्जन देशों के मोस्ट वांटेड कछुआ तस्कर मनिवन्नम मुर्गेसन को वन विभाग की एसटीएफ टीम ने चेन्नई से गिरफ्तार किया है। उसे गुरुवार को विशेष न्यायालय सागर में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
मूलत: सिंगापुर निवासी मुर्गेसन दुर्लभ प्रजाति के रेडक्राउन रूटेड कछुए की तस्करी का पूरी दुनिया का सरगना है। विभिन्न देशों में उसके एजेंट इन कछुओं का शिकार करते हैं और तस्करी के जरिए उसके पास तक पहुंचाते हैं, जिसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में ऊंची दर पर बेचा जाता था। वाइल्ड लाइफ कंट्रोल ब्यूरो की इस पर नजर थी, लेकिन वह चेन्नई में वन विभाग की एसटीएफ टीम के हाथ लग गया। पांच दिन की रिमांड मिलने के बाद अब एसटीएफ उसके धंधे के राज सहित अन्य आरोपियों के नाम उगलवाएगी।
ऐसे राडार में आया
वन विभाग की राडार में मुर्गेसन आगरा के तस्कर अजय चौहान की गिरफ्तारी के बाद आया, जो रेडक्राउन रूटेड कछुआ तस्करी करते पकड़ा गया था। पूछतांछ में उसने मुर्गेसन के बारे में कई अहम जानकारियां दी थीं। इसके बाद मोहम्मद इरफान की कोलकाता से हुई गिरफ्तारी से भी बड़े सुराग हाथ लगे थे। बताया गया है कि मुर्गेसन ने वन्य जीवों की तस्करी का लंबा जाल फैला रखा था। वह भारत में इस अवैध कारोबार को संचालित करता था। वह वन्य जीवों की तस्करी के मामले में दुनिया का तीसरे नंबर का कुख्यात आरोपी है।
इंटरपोल की भी थी नजर
पेशे से व्यापारी मुर्गेसन का वन्य जीवों का अवैध कारोबार सिंगापुर सहित थाइलैंड, मलेशिया, मकाऊ, हांगकांग, चीन और मेडागास्कर में फैला हुआ
है। मुर्गेसन की गिरफ्तारी से इन देशों को भी अपने यहां चल रहे नेटवर्क को ध्वस्त करने में मदद मिलेगी। बताया गया है कि इंटरपोल की नजर उस पर पहले से ही लगी हुई थी।