30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे संस्थान में सिंथेटिक टर्फ पर अभ्यास करेंगे शहर के खिलाड़ी, पढ़ें खबर

शहर के खिलाडिय़ों को मिली सौगात

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Anuj Hazari

Jul 18, 2019

 City players, read news, practice on synthetic turf at railway institute

City players, read news, practice on synthetic turf at railway institute

बीना. रेल संस्थान में लगाई गई सिंथेटिक टर्फ, पियानो व कंप्यूटर क्लास का शुभारंभ एडीइएन स्वप्निल चौरसिया व एडीएमइ केके सिंह ने किया। संस्थान सचिव रवि राय ने बताया कि रेलवे में लगभग 70 प्रतिशत यूथ कर्मचारी कार्य कर रहे हैं और वह किसी न किसी खेल में रुचि रखते हैं, लेकिन सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण कर्मचारियों में खेल के प्रति रुझान भी कम होता जा रहा है। बीना में पदस्थ अधिकांश अधिकारी युवा हैं और वह इस बात को समझते हैं कि सुविधाएं न होने पर खिलाडियों को प्लेटफॉर्म नहीं मिल पा रहा है। इसलिए वह भी प्रयासरत रहते हैं कि कर्मचारियों को खेलों के लिए बेहतर सुविधा दी जा सके। इसके अलावा पियानो म्यूजिक सिस्टम व कंप्यूटर क्लास भी शुुरू की गई है। प्रत्येक दिन शाम 6 से 8 बजे तक रेल कर्मचारियों व बच्चों के लिए संस्थान खोला जाएगा। एकलव्य स्पोट्र्स क्लब के सदस्यों ने खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए इस ओर लगातार प्रयास करने पर संस्थान सचिव रवि राय का सम्मान किया। इस अवसर पर महेन्द्र सिंह पिंका, संजय जैन, एसके निरंजन, संतोष सैनी, संजीव सुडेले, हरिमोहन कौशिक, विजय राय, रवि प्रजापति, अर्जुन यादव, पीयूष ठाकुर उपस्थित थे।

Story Loader