
City players, read news, practice on synthetic turf at railway institute
बीना. रेल संस्थान में लगाई गई सिंथेटिक टर्फ, पियानो व कंप्यूटर क्लास का शुभारंभ एडीइएन स्वप्निल चौरसिया व एडीएमइ केके सिंह ने किया। संस्थान सचिव रवि राय ने बताया कि रेलवे में लगभग 70 प्रतिशत यूथ कर्मचारी कार्य कर रहे हैं और वह किसी न किसी खेल में रुचि रखते हैं, लेकिन सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण कर्मचारियों में खेल के प्रति रुझान भी कम होता जा रहा है। बीना में पदस्थ अधिकांश अधिकारी युवा हैं और वह इस बात को समझते हैं कि सुविधाएं न होने पर खिलाडियों को प्लेटफॉर्म नहीं मिल पा रहा है। इसलिए वह भी प्रयासरत रहते हैं कि कर्मचारियों को खेलों के लिए बेहतर सुविधा दी जा सके। इसके अलावा पियानो म्यूजिक सिस्टम व कंप्यूटर क्लास भी शुुरू की गई है। प्रत्येक दिन शाम 6 से 8 बजे तक रेल कर्मचारियों व बच्चों के लिए संस्थान खोला जाएगा। एकलव्य स्पोट्र्स क्लब के सदस्यों ने खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए इस ओर लगातार प्रयास करने पर संस्थान सचिव रवि राय का सम्मान किया। इस अवसर पर महेन्द्र सिंह पिंका, संजय जैन, एसके निरंजन, संतोष सैनी, संजीव सुडेले, हरिमोहन कौशिक, विजय राय, रवि प्रजापति, अर्जुन यादव, पीयूष ठाकुर उपस्थित थे।
Published on:
18 Jul 2019 09:17 pm

बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
