
Cleaning work done for two months, the company without paying nearly eight lakhs
बीना. रेलवे द्वारा सफाई कार्य कराने के लिए जिस कंपनी को काम दिया गया था वह कंपनी करीब 65 से ज्यादा सफाई कर्मचारियों का वेतन का भुगतान किए बिना ही भाग गई है। जिसके बाद अब सफाईकर्मी अधिकारियों के चक्कर काटकर वेतन का भुगतान कराने की मांग कर रहे हैं। दरअसल रेलवे जंक्शन पर वाशिंग यार्ड में सीएण्डडब्ल्यू विभाग के अंडर में गोरखपुर की आरएन इंडस्ट्रीज नाम की कंपनी ने टे्रनों की सफाई का काम लिया था। जिन्होंने शहर के करीब 65 सफाई कर्मचारियों को टे्रन की सफाई कराने के काम के लिए रखा था। जिसमें सुपरवाइजर द्वारा काम पर रखने के एवज में सभी कर्मचारियों से 12-12 सौ रुपए भी लिए गए थे। इसके बाद सफाई कर्मचारियों ने 24 नवंबर से सफाई काम शुरू कर दिया। जिन्होंने 13 जनवरी 2020 तक वाशिंग यार्ड में काम भी किया। सर्दियों में सभी कर्मचारियों की शिफ्ट के अनुसार ड्यूटी लगाई जाती थी जो अपना काम भी सही तरीके से किया। लेकिन सभी कर्मचारियों को ठेंगा दिखाते हुए कंपनी ने कर्मचारियों को भुगतान नहीं किया।
आठ लाख से ज्यादा का होना था भुगतान
कंपनी ने सफाई काम के लिए 65 कर्मचारियों को रखा था जिन्हें प्रतिमाह 6 हजार रुपए वेतन पर रखा गया था। प्रति कर्मचारी 6 हजार रुपए भुगतान के अनुसार कंपनी को हर माह 3 लाख 90 हजार का भुगतान करना था। लेकिन कंपनी ने दो माह काम कराके कोई भुगतान नहीं किया।
कंपनी ने रखा था कर्मचारियों को
रेलवे ने कंपनी से सफाई कार्य का एग्रीमेंट किया था कंपनी किन कर्मचारियों को काम पर रख रही है यह कंपनी का काम है। रेलवे का इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं रहता है। कंपनी ने करीब डेढ़ से दो माह किया था और कंपनी यहां से चली गई।
एसके गौर, एसएसई, सीएण्डडब्ल्यू
Published on:
11 Feb 2020 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
