नरयावली विधानसभा क्षेत्र के कई गांव के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। ग्राम पंचायत नरयावली, खाकरोन, समोस, नगना ढोगा, मारा, बड़ौरा, इमलया, सेमरा लहरिया सहित आस-पास के दर्जनों ग्रामों के लोगों को पिछले 27 दिनों से पानी नहीं मिल रहा। नल जल योजना बंद पड़ी हैं। यह समस्याएं गांव लोगों ने कांग्रेस अजा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी को बताई। चौधरी शुक्रवार को नरयावली क्षेत्र में दौरा कर रहे थे। चौधरी ने कहा कि सरकार ने ग्रामों में नल-जल योजना तो बना रखी है लेकिन योजना से पानी नहीं मिल रहा। लोग प्यास बुझाने के लिए पानी मोल खरीदकर को मजबूर है। इस दौरान रमेश तिवारी, पंचम यादव, असरफ खान, दीपक राजपूत, अरविंद पाठक, खेमराज पटैरिया, बिहारी महाराज,सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।