13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएमओ बोले: बरसात आ गई,अब पानी की क्या जरूरत

चर्चा के दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। इसके विरोध में कांग्रेस ने सागर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि नपा क्षेत्र में 60 से अधिक हैंडपंपों का खनन किया गया लेकिन एक में भी पानी नहीं आया। 

2 min read
Google source verification

image

Widush Mishra

Jun 25, 2016

CMO, unexpected, comment, water crisis, drought, s

CMO, unexpected, comment, water crisis, drought, sagar hindi news, madhya pradesh news in hindi

सागर.क्षेत्र की जनता जलसंकट से जूझ रही है और नपा सीएमओ नगर पालिका के पास ज्ञापन लेने तक का समय नहीं है। वे कह रहे हैं कि अब तो बरसात आ गई है, अब पानी की क्या जरूरत है। यह आरोप ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश्वर सेन ने लगाया। दरअसल, वे जल संकट को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को मकरोनिया नगर पालिका सीएमओ सीपीराय से मुलाकात करने पहुंचे थे।

चर्चा के दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। इसके विरोध में कांग्रेस ने सागर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि नपा क्षेत्र में 60 से अधिक हैंडपंपों का खनन किया गया लेकिन एक में भी पानी नहीं आया। 200 से 250 फीट तक खनन करने के बाद हैंडपंप में सिर्फ 100 फीट की पाइप लाइन डालकर इतिश्री कर ली।

वार्डों के कुओं की सफाई भी रोक दी गई। टैंकरों से सप्लाई किया जा रहा पानी ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। राजघाट से एक सप्ताह से पानी की सप्लाई नहीं हुई। राजेश्वर सेन ने एसडीएम को बताया कि सीएमओ इन समस्याओं पर बरसात आने का हवाला देते रहे और उन्होंने ज्ञापन लेेने से भी मना कर दिया।

लोग खरीदकर पी रहे पानी
नरयावली विधानसभा क्षेत्र के कई गांव के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। ग्राम पंचायत नरयावली, खाकरोन, समोस, नगना ढोगा, मारा, बड़ौरा, इमलया, सेमरा लहरिया सहित आस-पास के दर्जनों ग्रामों के लोगों को पिछले 27 दिनों से पानी नहीं मिल रहा। नल जल योजना बंद पड़ी हैं। यह समस्याएं गांव लोगों ने कांग्रेस अजा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी को बताई। चौधरी शुक्रवार को नरयावली क्षेत्र में दौरा कर रहे थे। चौधरी ने कहा कि सरकार ने ग्रामों में नल-जल योजना तो बना रखी है लेकिन योजना से पानी नहीं मिल रहा। लोग प्यास बुझाने के लिए पानी मोल खरीदकर को मजबूर है। इस दौरान रमेश तिवारी, पंचम यादव, असरफ खान, दीपक राजपूत, अरविंद पाठक, खेमराज पटैरिया, बिहारी महाराज,सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।

ये भी पढ़ें

image