सागर

सीएमओ साब! कंपनी वाले आपके रिश्तेदार हैं या सांठगांठ है, चौबीस घंटे में कचरा नहीं उठा तो नगर पालिका में कदम मत रखना

शहर की बिगड़ी सफाई व्यवस्था पर सीएमओ और कंपनी पर भड़के पार्षद, शहर में लग गए हैं कचरा के ढेर

2 min read
Jul 17, 2025
कंपनी के संचालक को चेतावनी देते हुए

बीना. दिसंबर माह से शहर की सफाई व्यवस्था गड़बड़ाई है और कचरे का निष्पादन नहीं हो पा रहा है। पांच दिन शहर में कचरा गाड़ी न चलने से समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है। क्योंकि एफएसटी प्लांट पर कचरा ज्यादा जमा होने से ग्रामीणों ने वहां कचरा नहीं फेंकने दिया है, जिससे शहर में कचरे के ढेर लगे हुए हैं।
शहर की चौपट हुई सफाई व्यवस्था के बाद बुधवार की दोपहर नगर पालिका में अध्यक्ष लता सकवार ने बैठक बुलाई, जिसमें सीएमओ आरपी जगनेरिया और एवी इंफ्रा कंपनी के संचालक को बुलाया गया था। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने सीएमओ से कहा कि पूरा शहर गंदगी से परेशान है और लोगों को जवाब नहीं दे पा रहे हैं। यदि चौबीस घंटे में व्यवस्था नहीं सुधरी तो कंपनी को हटाकर दूसरी व्यवस्था की जाए। उपाध्यक्ष रमाकांत बिलगैंया ने कहा कि इस पूरे मामले में सीएमओ की गलती है। दिसंबर से कचरे का निष्पादन नहीं हो रहा है, तो ध्यान क्यों नहीं दिया। सिर्फ कुर्सी पर बैठते हैं और शहर में घूमने नहीं जाते हैं। उन्होंने कहा कि चौबीस घंटे समय है शहर सहित एफएसटी प्लांट से कचरा उठाया जाए, नहीं तो नगर पालिका में कदम नहीं रखना। पांच साल में व्यवस्था नहीं बिगड़ी, जो कुछ माह में बिगड़ गई है। सभापति जितेन्द्र बोहरे ने कंपनी के संचालक से कहा कि जब सफाई व्यवस्था संभाल नहीं सकते थे, तो काम क्यों लिया था। करीब आठ माह से एफएसटी प्लांट के यहां से कचरा नहीं उठ रहा है और इतने दिन से सीएमओ क्या कर रहे थे। जब इस कंपनी का टेंडर नहीं हुआ था, तो इसे हटाकर दूसरी कंपनी बिना टैंडर के रखी जाए। इस कंपनी का भुगतान भी नहीं किया जाएगा। बैठक में सभापति मधुलिका यादव, पार्षद प्रतिनिधि हरिओम चौबे, शुभम तिवारी, नवीन साहू आदि उपस्थित थे।

सभापित संतोष राय ने सीएमओ से कहा कि कंपनी वालों से कोई रिश्तेदारी है या सांठगांठ है, कार्रवाई क्यों नहीं की। तत्काल कंपनी को हटाया जाए। कुछ माह पहले भी कंपनी को हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ, जिसपर सीएमओ जवाब नहीं दे पाए। पार्षद विजय लेखरा ने कहा कि घर-घर कचरा जमा हो गया है और कई माह से एफएसटी प्लांट साफ नहीं कर पाए, इसलिए दूसरी कंपनी को काम दिया जाए।

गंदगी से निकला दूभर
सभापति भारती राय ने कहा कि सब्जी मंडी के पास कचरा फेंकने के कारण अंडरब्रिज से वार्डवासियों, छात्र-छात्राओं का निकलना मुश्किल है। गंदगी नाले में बह रही है। वार्डों में गाड़ी नहीं पहुंच रही हैं और कचरा के ढेर लगे हुए हैं। पार्षद प्रतिनिधि विकास राजपूत ने कहा कि कंपनी के कर्मचारी महिलाओं से अभद्रता करते हैं। वार्डों में गाड़ी नहीं जा रही हैं। व्यवस्था न सुधरने पर चौबीस घंटे में नगर पालिका में अधिकारियों की भी एंट्री नहीं होने देंगे।

कचरा पर डाल दी मट्टी
एफएसटी प्लांट पर कंपनी ने कचरा उठाने की जगह उसे फैलाकर ऊपर से मिट्टी डाल दी गई है। साथ ही ठंड और गर्मियों में कचरा जलाने के भी आरोप हैं। लोगों का कहना है कि गड्ढा खोदकर भी कचरे को दबाया गया है।

Published on:
17 Jul 2025 12:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर