सागर. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में मैरिट सूची में आने वाले छात्र-छात्राएं सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां कलेक्टर दीपक आर्य ने विद्यार्थियों को बधाई दी और सम्मान में पुष्प माला पहनाकर मिष्ठान भेंट किया। आर्य ने बारी-बारी से विद्यार्थियों का नाम और उनके प्रतिशत पूछे। यहां से सम्मान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थी भोपाल रवाना हो गए। जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक ने बताया कि सभी टॉप करने वाले परीक्षार्थी भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनको सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर सहायक संचालक अरविंद जैन, अभय श्रीवास्तव सहित एवं अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।