
Completion of division level sports competition
बीना. संभाग स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता के तहत तीन दिवसीय बास्केट बॉल और बॉलीबॉल प्रतियोगिताएं हुईं। जिसमें सागर की टीमों का दबदबा रहा और जीत हासिल की।
बॉलीबॉल अंडर 17 बालक वर्ग में फाइल मैच दमोह और निवाड़ी जिला के बीच हुआ, जिसमें निवाड़ी विजेता रहा। बालिका वर्ग में दमोह और सागर नगर के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें सागर नगर विजेता रहा। बास्केट बॉल अंडर 14 बालक वर्ग में फायनल मैच सागर नगर और सागर जिला के बीच हुआ, जिसमें सागर नगर ने जीत दर्ज की। बालिका वर्ग में सागर जिला ने दमोह की टीम को मात दी। अंडर 17 बालक वर्ग में फायनल मैच पन्ना और छतरपुर के बीच हुआ, जिसमें छतरपुर जिला विजेता रहा। बालिका वर्ग में छतरपुर को सागर नगर ने हराकर जीता हासिल की। अंडर 19 बालक वर्ग में सागर नगर ने सागर जिला की टीम को हराया। बालिका वर्ग में भी सागर नगर ही विजेता रहा। प्रतियोगिताएं पीटीआई शरीफ खान, एपी नैक्या, प्रेमनेती राय, मनोज यादव, शमीम खान, वेदप्रकाश प्रजापति, अशोक अहिरवार ने संपन्न कराईं। रविवार को समापन सत्र में मुख्य अतिथि विधायक महेश राय ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर पार्षद अभिषेक बिलगैंया, भूपेन्द्र सिंह, प्राचार्य एसपी तिवारी आदि उपस्थित थे।
Published on:
25 Aug 2019 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
