18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिविल अस्पताल में जल्द मिलेगी कंप्यूटरीकृत एमएलसी रिपोर्ट, स्पष्ट आएगी नजर

हाथ से एमएलसी रिपोर्ट बनाने में कई बार उलझ चुके हैं मामला, इसलिए किया जा रहा है बदलाव।

less than 1 minute read
Google source verification
Computerized MLC report will soon be available in Civil Hospital

Computerized MLC report will soon be available in Civil Hospital

बीना. सालों से सिविल अस्पलात में हाथ से मेडिकल रिपोर्ट देने की प्रथा चली आ रही है, जो व्यवस्था जल्द ही बदलने वाली है। इसके लिए सीएमएचओ ने जल्द ही कम्प्यूटरीकृत रिपोर्ट तैयार कर देने का आदेश अस्पताल प्रबंधन को दिया है।
दरअसल सिविल अस्पताल में सालों से डॉक्टर किसी भी मामले की एमएलसी होने पर उसकी रिपोर्ट हाथ से बनाकर देते थे। रिपोर्ट हाथ से लिखी होने के कारण कई बार पुलिस को रिपोर्ट पढऩे में दिक्कत होती है और न्यायालय में मामला पहुंचने के बाद भी कई बार मामले में डॉक्टर को बुलाकर रिपोर्ट के संबंध में स्पष्ट जानकारी लेनी पड़ती है। इसके बाद सीएमएचओ ने व्यवस्था में सुधार के लिए आदेश जारी किया है कि डॉक्टर सभी मेडिकल रिपोर्ट कंप्यूटर से बनाकर देंगे, जिसमें सारी चीजें स्पष्ट रहेंगी। ऐसा होने के बाद पुलिस को भी दिक्कत नहीं होगी।
कई बार उलझ कर रह जाती है पुलिस
ऐसे कई मामले सामने आ चुके है, जिनमें मेडिकल रिपोर्ट स्पष्ट नहीं होने के कारण पुलिस को कार्रवाई में दिक्कत होती है। इसके साथ ही जब वह चालान पेश करते हैं, तब भी उन्हें सभी प्रकार की जानकारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार देनी होती है। केस के ट्रायल पर आने पर किसी भी प्रकार की कमी होने पर पुलिस को दिक्कतों का सामना पड़ता है।
रिकार्ड भी रखना पड़ेगा संभाल कर
सीएमएचओ ने आदेश जारी किया है, मेडिकल रिपोर्ट से संबंधित कम्प्यूटरीकृत होने के बाद उसे संभाल कर भी रखा जाएगा, ताकि जरूरत पडऩे पर तुरंत उसका उपयोग किया जा सके।
की जा रही व्यवस्था
इस संबंध में सीएमएचओ का पत्र मिला है, जिसके पालन में काम किया जा रहा है। जल्द ही कंप्यूटर से रिपोर्ट तैयार करने की व्यवस्था शुरू की जाएगी।
डॉ. अरविंद गौर, बीएमओ