23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: दिग्विजय ने कहा- जानकर हैरान हूं कि गोपाल भार्गव के क्षेत्र में ऐसा हो रहा है

कांग्रेस प्रत्याशी व समर्थकों के वाहनों में तोडफ़ोड़ मामले की ली जानकारी

2 min read
Google source verification

सागर

image

Manish Geete

Nov 21, 2023

congress-digvijay-singh.png

गढ़ाकोटा में तीन दिन पहले हुई घटना की जानकारी राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से ली। इसके बाद उन्होंने गढ़ाकोटा थाना पहुंचकर पुलिस को ज्ञापन सौंपा और अब तक की गई कार्रवाई के बारे में भी चर्चा की।

दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया, ऐसा बताया जा रहा है कि पुलिस ने एफआइआर में जिन चार लोगों के नाम शामिल किए हैं, वे घटना में शामिल नहीं थे। पुलिस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है। सिंह ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जो दोषी हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। मात्र दो पर कार्रवाई दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि चुनाव के पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने करीब 15-20 अधिकारियों-कर्मचारियों की शिकायतें की थी कि वे लंबे समय से क्षेत्र में पदस्थ हैं और भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। प्रशासन ने मात्र दो पर कार्रवाई की गई लेकिन शेष को छोड़ दिया गया।

कभी भेदभाव नहीं किया रहली, गढ़ाकोटा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे केस दर्ज किए जा रहे हैं। ङ्क्षसह ने कहा, वे दस साल तक सीएम रहे लेकिन उन्होंने सबके काम किए। जनप्रतिनिधि होने के नाते किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया। यह गोपाल भार्गव का क्षेत्र है और यहां ऐसा काम हो रहा है, मैं ये बात सुनकर हैरान हूं। लोगों पर झूठी कार्रवाई की जा रही है। उन्हें जिलाबदर किया जा रहा है।

भाजपा प्रत्याशी ने बताया खुद की जान को खतरा

टीकमगढ़ ञ्च पत्रिका. भाजपा प्रत्याशी राकेश गिरि ने कोतवाली पुलिस को आवेदन सौंपा है। उन्होंने कुछ लोगों से खुद की जान को खतरा बताया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं गिरि ने मतदान के बाद उनके भाई के फोन पर धमकी भरा फोन आने की बात कही है। गिरि ने आवेदन में लगभग छह लोगों के नाम दिए हैं। खुद की और परिजन की जान को खतरा बताया है।

कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। गिरि ने आरोप लगाया है कि मतदान के बाद प्रॉपर्टी डीलर रानू खरे, कल्लू यादव सहित कुछ अन्य लोग गडाघाट पर एकत्रित हुए थे। इसके बाद रानू खने ने उनके भाई महेश गिरि को फोन कर रुपए वापस करने की बात कही थी। इस पर महेश ने पूछा था कि कौन से रुपए देने है। इसके बाद कई प्रकार की बातें कही गई थी। रात को भी 35 कॉल किए गए थे, जो महेश ने नहीं उठाए थे।