
sagar
जैसीनगर में जनपद पंचायत कार्यालय के सामने तेज रफ्तार राखड़ से भरा एक कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में कंटेनर सवार क्लीनर की मौत हो गई, वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार गाडऱवाड़ा से राखड़ भरकर आ रहा कंटेनर सिलवाली होते हुए जैसीनगर पहुंचा था, यहां से वह सागर की ओर जा रहा था कि रविवार-सोमवार की रात जनपद पंचायत कार्यालय के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। कंटेनर पलटने से उसका चालक व अलवर सिंह और क्लीनर सुरेश सिंह केबिन में फंस गए। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक व क्लीनर को केबिन से बाहर निकालकर इलाज के लिए जैसीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया, लेकिन क्लीनर सुरेश सिंह ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
सागर सिलवानी मार्ग पर तालचिरी गांव के पास टोल टैक्स पड़ता है, जिसके चक्कर में बड़े मालवाहक, डंपर उस मार्ग पर जाने से बचते हैं। मालवाहक टोल टैक्स बचाने के चक्कर में जैसीनगर से शॉर्ट कट मारकर भापेल वाले मार्ग से होते हुए सागर पहुंचते हैं। इस मार्ग पर बेलगाम दौड़ रहे इन मालवाहकों से कई हादसे भी हुए, लेकिन इन पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा रहा है।
Published on:
10 Jun 2025 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
