
Corruption in school - Caught the principal and babu taking bribe
सागर. बुंदेलखंड में रिश्वतखोरों को रंगे हाथ पकडऩे के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, सागर लोकायुक्त टीम द्वारा धड़ाधड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को सागर जिले के बिचपुरी हाईस्कूल में कार्रवाई करते हुए महिला प्राचार्य व बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।
सागर जिले के संकुल केंद्र अंतर्गत बिचपुरी संकुल के अंर्तगत लखनपुर प्राइमरी स्कूल आता है, जहां शिक्षिका गीता सोनी पदस्थ हैं। शिक्षिका गीता का जुलाई माह का एरियर्स संकुल केंद्र बिचपुरी से निकाला जाना था। जहां की संकुल प्राचार्य साधना मिश्रा व लिपिक हेमराज चौधरी ने 8 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। दोनों ने अलग-अलग 4-4 हजार रुपए मांगे थे। इस मामले में शिक्षिका ने कई बार निवेदन किया, लेकिन रिश्वत की रकम न देेने से मामला लंबित था। प्राचार्य व बाबू द्वारा परेशान किए जाने से तंग आकर शिक्षिका गीता सोनी ने लोकायुक्त में शिकायत करा दी। लोकायुक्त ने दोनों को जाल में फांसने के लिए पहले रैकी कराई। दो चरणों के बाद जब शिक्षिका की शिकायत पाई गई तो लोकायुक्त ने दोनों को एक साथ रंगे हाथों पकडऩे के लिए दो टीमें बनाई और जैसे-जैसे शिक्षिका से आरोपी प्राचार्य व बाबू रिश्वत लेते गए लोकायुक्त पुलिस की टीम करती गई। दोनों आरोपियों से अलग-अलग 4 हजार-4 हजार रुपए की रिश्वत बरामद की गई और नोटों में लगे कैमिकल का पता लगाने के लिए हाथ धुलवाए तो दोनों के हाथों ने रिश्वत लेने का प्रमाण दे दिया। इस बीच महिला प्राचार्य ने धौंस दबिश दिखाई लेकिन लोकायुक्त पुलिस की महिला निरीक्षक के आगे एक न चल पाई।
लोकायुक्त टीम में निरीक्षक संतोष जमरा, उपमा सिंह, प्रधान आरक्षक, महेश हजारी, आरक्षक नीलेश पांडेय, यशवंत सिंह, सुरेंद्र सिंह, आशुतोष व्यास, शानू तिवारी, सहायक ग्रेड 3 मनोज कोरकू शामिल रहे।
शिकायतकर्ता गीता सोनी का कहना है कि संकुल प्राचार्य व बाबू लगातर प्रताडि़त कर रहे थे, रिश्वत के कारण उनका हक नहीं मिल पा रहा था, जिस पर उन्होंने प्रण किया कि वह इन रिश्वतखोरों का पर्दाफाश करेंगी। जिसके लिए लोकायुक्त एसपी सागर के समक्ष शिकायत दर्ज कराई, जिन्होंने सबूत जुटाने के लिए कहा जब लोकायुक्त को सबूत दिए तो कार्रवाई की गई है। वहीं इस मामले में प्राचार्य साधना मिश्रा का कहना है कि उन्हें षड्यंत्र पूर्वक फंसाया गया है, उन्होंने रिश्वत नहीं मांगी थी।
Published on:
11 Oct 2017 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
