31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमबीए विभाग में हो रहा भ्रष्टाचार, टूरिज्म के छात्रों के भविष्य के साथ हुआ खिलवाड़

डॉ. हरिसिंह गौर विवि में भ्रष्टाचार और शिकायतों के मामले थम नहीं रहे हैं। नया मामला रविवार को सामने आया है। वाणिज्य और प्रबंधन स्कूल डीन प्रो. श्री भागवत ने कुलपति को पत्र लिखक र शिकायत की है कि एमबीए विभाग में भ्रष्टाचार हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Reshu Jain

May 13, 2025

vv_8450f3

vv_8450f3vv_8450f3

डॉ. हरिसिंह गौर विवि में वाणिज्य विभाग के डीन ने कुलपति से की शिकायत

सागर. डॉ. हरिसिंह गौर विवि में भ्रष्टाचार और शिकायतों के मामले थम नहीं रहे हैं। नया मामला रविवार को सामने आया है। वाणिज्य और प्रबंधन स्कूल डीन प्रो. श्री भागवत ने कुलपति को पत्र लिखक र शिकायत की है कि एमबीए विभाग में भ्रष्टाचार हो रहा है। पत्र में लिखा है कि मैं एक डीन के कर्तव्यों के तहत आप को यह कई बार बता चुका हूं कि एमबीए टूरिज्म को पढ़ाने के लिए विभाग में एक भी शिक्षक नहीं है, लेकिन इसे संज्ञान में नहीं लिया गया है। अन्य विषय की शिक्षक (एचआर) की नियुक्त कर दी। इस विषय को पढ़ाने के लिए विभाग में पहले से ही 12 लोग हैं फिर भी 13 वें की नियुक्ति की गई। टूरिज्म के छात्रों से एक बड़ी रकम (32000/सेमेस्टर) शुल्क के रूप में लिया जाता है (32000/सेमेस्टर) और किसी अन्य विषय के शिक्षक से उनको पढ़वाकर उनका भविष्य चौपट किया जा रहा है। यह कहा का न्याय है। आयुषी जैन व पुष्पेंद्र की जो गलत नियुक्ति की गई और उनको जो वेतन दिया गया है इसके जिम्मेदार व्यक्ति प्रो. वाईएस ठाकुर के वेतन से काटा जाय। प्रो. वाईएस ठाकुर ने बार-बार इस तरह का भ्रष्टाचार किया जा रहा है।