19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सराफा बाजार में लगी भीषण आग, जिंदा जल गए पति-पत्नी, नपा उपाध्यक्ष भी झुलसे

दंपत्ति की जलने से मौत, देवरी के सराफा बाजार क्षेत्र के दोमंजिला भवन के ऊपरी हिस्से में लगी आग

2 min read
Google source verification

सागर

image

deepak deewan

Mar 28, 2023

aag28m.png

दंपत्ति की जलने से मौत

सागर. एमपी के सागर जिले में भीषण हादसा हुआ है। सागर जिले के एक शहर में आगजनी की घटना हुई, रात में लगी भीषण आग में कई लोगों के जलने के समाचार हैं। जानकारी के अनुसार देर रात यहां आग भभक उठी जिससे वहां रह रहे एक दंपत्ति जिंदा जल गए। भीषण आग की लपटों के कारण कई लोग घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने का भी प्रयास किया, इस प्रयास में कई अन्य लोग भी झुलस गए। इनमें नगर पालिका के उपाध्यक्ष भी शामिल हैं। आगजनी की घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अधजले शव बरामद किए।

पुलिस ने बताया कि सागर जिले के देवरी में यह आगजनी हुई। देवरी में आग लगने की यह घटना देर रात उस वक्त घटी जब अधिकांश लोग सो रहे थे। बताया जा रहा है कि देवरी के सराफा बाजार क्षेत्र में यह हादसा हुआ। सराफा बाजार इलाके के एक दोमंजिला भवन में यह आग लगी। मकान के ऊपरी हिस्से में भीषण आग लगी जिससे हाहाकार मच गया। आग लगते ही यहां रह रहे लोगों की नींद खुल गई और वे घबराकर भागे।

जिस मकान में यह आग लगी वहां रह रहे कुछ लोग आग की चपेट में आ गए। यहां एक वृद्ध दंपत्ति भी रह रहे थे जोकि सोते समय आग की चपेट में आ गए। आग की लपटों में घिरने से वृद्ध पति पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आग की लपटे देख लोगों ने दमकलों और पुलिस को इस घटना की सूचना दी। बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि इसको बुझाने में कई घंटे लग गए। बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मी और लोग पांच घंटों तक जुटे रहे। बचाव कार्य के दौरान देवरी के नपा उपाध्यक्ष भी झुलस गए। बाद में जब आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया तब पुलिस मकान के अंदर घुसी और दंपत्ति के अधजले शव बरामद किए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पति पत्नी के शवों को अस्पताल भेजा गया है।