6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

राधिका मप्र अंडर-15 टीम में शामिल, सागर में प्रशिक्षण लेकर चयन होने वाली पहली खिलाड़ी

एमपीसीए के सागर डिवीजन से प्रशिक्षण ले रहीं राधिका रघुवंशी का चयन मध्यप्रदेश की गल्र्स अंडर-15 टीम में हुआ है। वहीं सागर डिवीजन के सीनियर खिलाड़ी त्रिपुरेश सिंह का चयन मप्र की टी-20 टीम में हुआ है।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

Nov 22, 2024

sagar

sagar

एमपीसीए के सागर डिवीजन से प्रशिक्षण ले रहीं राधिका रघुवंशी का चयन मध्यप्रदेश की गल्र्स अंडर-15 टीम में हुआ है। डिवीजन एसोसिएशन के पदाधिकारियों का दावा है कि प्रॉपर सागर में प्रशिक्षण लेकर मध्यप्रदेश की टीम में शामिल होने वाली राधिका पहली खिलाड़ी है। वहीं सागर डिवीजन के सीनियर खिलाड़ी त्रिपुरेश सिंह का चयन मप्र की टी-20 टीम में हुआ है। डिवीजन के सह सचिव पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि राधिका रघुवंशी मूल रूप से अशोकनगर की संदोह गांव की रहने वाली हैं, लेकिन लगभग ढाई साल से वह सागर में रहकर सागर डिवीजन के सब सेंटर में हेड कोच रेहान तारिक की देख रेख में प्रशिक्षण ले रही हैं।
मध्यप्रदेश की इस गल्र्स अंडर -15 टीम का चयन किसी इंटर डिविजन टूर्नामेंट से नहीं किया गया है, बल्कि मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) ने सभी डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन से अंडर-15 गल्र्स के नाम मांगे थे। इसके बाद सागर, भोपाल और नर्मदापुरम डिवीजन से चयनित गल्र्स का पहला ट्रायल भोपाल में हुआ और वहां से कुछ गल्र्स को एमपीसीए के चयनकर्ताओं ने शॉर्टलिस्ट करके फाइनल ट्रायल के लिए इंदौर बुलाया, जिसमें राधिका रघुवंशी को चयनित किया गया।

त्रिपुरेश मप्र की सीनियर टी-20 टीम में शामिल
बीसीसीआई द्वारा आयोजित कैप्टन मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के लिए सागर डिवीजन के त्रिपुरेश सिंह का चयन मध्य प्रदेश की टी-20 टीम में हुआ है। इस सीनियर टीम के कप्तान रजत पाटीदार होंगे। सागर डिवीजन कार्यालय के सत्यम त्रिपाठी ने बताया त्रिपुरेश सिंह ने सागर डिवीजन से खेलते हुए इस सत्र में अंडर-23 वनडे, परमानंद भाई पटेल ट्रॉफी, एमवाय मेमोरियल ट्रॉफी और माधव राव सिंधिया ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लिए और गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया है। 23 नवंबर से 5 दिसंबर तक गुजरात में खेले जाने वाले इस टी 20 मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मध्यप्रदेश की टीम रवाना हो चुकी है।