झगड़ा रोकने पर महिला को डंडा मारा, युवक पर ब्लेड से हमला
कैंट थाना क्षेत्र के भैंसा पहाड़ी गांव में एक महिला को झगड़ा कर रहे लोगों को समझाइश देना महंगा पड़ गया।
कैंट थाना क्षेत्र के भैंसा पहाड़ी गांव में एक महिला को झगड़ा कर रहे लोगों को समझाइश देना महंगा पड़ गया। आपस में लड़ रहे तीन आरोपियों ने खुद का झगड़ा छोड़ महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने महिला के सिर में लाठी मारी, जिससे उसका सिर फट गया तो उसे बचाने आए युवक के चेहरे पर एक आरोपी ने ब्लेड मार दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
भैंसा पहाड़ी गांव निवासी 28 वर्षीय पूजा पत्नी सुरेश अहिरवार ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि बुधवार की रात करीब 8.30 बजे महाकाल उर्फ नरेश अहिरवार, मुकेश अहिरवार, आकाश अहिरवार मेरे घर के सामने विवाद कर रहे थे। मैंने जब उन्हें रोका तो तीनों मिलकर गालियां देने लगे और मुकेश ने अचानक से मेरे सिर पर डंडा मारा, जिससे मेरा सिर फटा और खून बहने लगा। मेरे चिल्लाने पर भांजा आशीष अहिरवार व देवर मुकेश अहिरवार बीच-बचाव करने बचाने आए तो महाकाल उर्फ नरेश ने आशीष के चेहरे पर ब्लेड मार दी और देवर मुकेश के साथ डंडे से मारपीट की।
Hindi News / Sagar / झगड़ा रोकने पर महिला को डंडा मारा, युवक पर ब्लेड से हमला