
sagar
सिविल लाइन थाना पुलिस ने ड्राय-डे के ठीक पहले राष्ट्रीय राजमार्ग पर शराब का जखीरा पकड़ा है। आरोपियों ने पुलिस से बचने मालवाहक में पहले शराब की पेटियां रखीं और ऊपर से भूसे के बोरे रखकर उसे ढक दिया। शराब की तस्करी के लिए समय भी आधी रात का चुना। उन्हें उम्मीद थी कि पुलिस गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटी होगी और वह बिना रोकटोक माल ठिकाने लगा दें, लेकिन इस बात की भनक पुलिस को लगी और 25-26 जनवरी की रात 2.30 बजे उन्होंने शराब से भरे मालवाहक को पकड़ लिया। मालवाहक से पुलिस ने 4 लाख रुपए कीमत की 81 पेटी अवैध शराब पकड़ी है, जिसमें 80 पेटी देशी शराब की तो एक पेटी अंग्रेजी शराब की शामिल है।
गणतंत्र दिवस के चलते 26 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित था। तस्करों को पता था कि लाइसेंसी शराब दुकान/बार बंद रहने के चलते शराब की मांग बढ़ेगी और उनकी चांदी हो जाएगी। इसी सोच के चलते वे अवैध शराब का जखीरा लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग से निकले, लेकिन अवैध शराब की इस तस्करी की भनक पुलिस को लग गई। रात 2 बजे सिविल लाइन थाना की टीम बम्हौरी चौराहे पर पहुंची और मुखबिर के बताए वाहन का पीछा किया तो वह सड़क किनारे खाई में वाहन को उतार मौके से भाग गया।
सिविल लाइन थाना प्रभारी लखनलाल ऊइके ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जब टीम राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बम्हौरी चौराहे पर पहुंची तो आरोपियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को पीछे आते देख चौराहे से करीब 500 मीटर दूर उन्होंने वाहन सड़क किनारे खाई में उतारा और भाग गए। वाहन को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है। कार्रवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। वहीं आरोपियों की तलाशी के लिए टीम लगाई गई है।
Published on:
28 Jan 2025 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
