
sagar
लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले तांत्रिक देवीसिंह रजक से 2 दिन तक चली पुलिस की पूछताछ में कई चौकाने वाली बातें सामने आई हैं। किसी को गड़ा धन निकालने के दौरान शक न हो इसलिए आरोपी मोतीनगर थाना क्षेत्र के मछरयाई स्थित एक कबाड़ी की दुकान से कांसे-पीतल के पुराने बर्तन खरीदता था और खुद ही अपने गुर्गों के साथ मिलकर रात के अंधेरे में उन्हें जमीन में गड़ा आता था। कुछ समय बाद वह जाल में फंसे व्यक्ति के साथ खुदाई कर गड़ा हुआ बर्तन निकालता था और उसे अपना चमत्कार बताता था। पुलिस ने आरोपी के घर से एक ऐसा ही पुराना घड़ा जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी तांत्रिक देवीसिंह रजक लोगों को गड़ा धन निकालने के जाल में फंसाने के लिए शहर में अपने गुर्गे छोड़ रखा था। वह आर्थिक रूप से परेशान लोगों को चिन्हित कर तांत्रिक के चमत्कारों का गुणगान कर जाल में फंसाते थे। जब लोग तांत्रिक के पास पहुंचते थे तो वह उन्हें प्रसाद के नाम पर मिठाई में नशीली दवा मिलाकर खिला देता था। पुलिस ने आरोपी के घर से कुछ दवाइयां जब्त की हैं तो परकोटा व कटरा स्थित कुछ मेडिकल शॉप पर आरोपी के साथ जाकर पड़ताल भी की है। चमत्कार दिखाने में उसका बेटा और पत्नी भी शामिल रहती थी, जिसे उसने ट्रेंड किया था।
आरोपी तांत्रिक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब उससे पथरिया जाट गांव स्थित आलीशान बंगले के कागजात मांगे तो उसका कहना था कि रजिस्ट्री चोरी हो गई है। वहीं आरोपी के पास लग्जरी कार भी थी, जिसके न तो कागजात मिले और न ही कार, पुलिस को आरोपी के घर में केवल गाड़ी की एक नंबर प्लेट मिली है। पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि आरोपी लोगों पर दबाव बनाने के लिए उनसे बैंक के खाली चैक लेता था, इतना ही नहीं वह अन्य व्यक्ति के माध्यम से भी लोगों के चैक मंगाता था और जब कोई उसकी पुलिस से शिकायत की बात करता था तो वह उसे चैक दिखाकर धमकता था।
Published on:
07 Feb 2025 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
