
sagar
कोतवाली थाना पुलिस ने रेलवे स्टेशन के बाहर 2 लोगों के पास से 5 किलो 247 ग्राम गांजा जब्त किया है। गांजा की कीमत करीब 60 हजार रुपए बताई जा रही है। ओडिशा निवासी युवक गांजा लेकर बुधवार रात सागर रेलवे स्टेशन पहुंचा और वह यहां खरीददार को माल खपाने वाला ही था कि उसके पहले ही मुखबिरी हो गई। पुलिस टीम रेलवे स्टेशन पहुंची और घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस आरोपियों को लेकर थाने पहुंची, जहां उनके खिलाफ एनपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा का रहने वाला एक युवक गांजा लेकर आया है और रेलवे स्टेशन के पास किसी को देने वाला है। सूचना लगते ही टीम रवाना हुई तो स्टेशन के पास मुखबिर के बताए हुलिया का एक व्यक्ति खंभे के उजाले में बैठा था, वहीं पास में एक और युवक खड़ा हुआ था। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करते हुए उनकी तलाशी ली, तो एक बैग में गांजा मिला। आरोपियों की पहचान ओडिशा के सोनपुर जिला निवासी 31 वर्षीय विकास पुत्र वृंदावन राणा व गुना जिले के राघौगढ़ निवासी 35 वर्षीय सुंदरलाल पुत्र युवराज सिंह मीणा के रूप में हुई है।
पुलिस की पूछताछ में ओडिशा के सोनपुर जिला निवासी 31 वर्षीय विकास पुत्र वृंदावन राणा ने बताया कि वह कुछ दिन पहले तक एक फैक्ट्री में काम करता था, नौकरी छूटने के बाद आर्थिक स्थिति कमजोर हुई तो वह गांजा तस्करों के संपर्क में आ गया। ओडिशा से गांजा लेकर उसे बीना जाना था और वहां गुना निवासी सुंदरलाल को गांजा की सप्लाई देनी थी। सुंदरलाल के पास गांजा खरीदने रुपए नहीं थे, तो उसने विकास को सागर रेलवे स्टेशन पर रुकने का बोला और वह भी गुना से सागर पहुंच गया। यहां वह किसी से रुपए लेकर गांजा खरीदने वाला था कि उसके पहले ही पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।
आरोपियों से गांजा तस्करी के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ कर रहे हैं, वह कहां से गांजा लेकर आए थे और सागर में उनके संपर्क में कौन-कौन है, इसकी जांच कर रहे हैं। - मनीष सिंघल, थाना प्रभारी, कोतवाली
Published on:
14 Feb 2025 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
