scriptसेना के जवान से मारपीट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार | crime | Patrika News
सागर

सेना के जवान से मारपीट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते अवकाश पर आए जवान का रास्ता रोकर उसके साथ मारपीट की थी

सागरFeb 19, 2025 / 05:08 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

मोतीनगर थाना पुलिस ने सेना जवान के साथ मारपीट करने वाले फरार चल रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते अवकाश पर आए जवान का रास्ता रोकर उसके साथ मारपीट की थी, इसके बाद से वह करीब तीन माह से फरार चल रहे थे। मुखबिर की सूचना मिलते ही पुलिस ने मंगलवार को तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामले का एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है।
पुलिस के अनुसार 26 नवंबर 2024 को बहेरिया थाना क्षेत्र के बारछा गांव निवासी 32 वर्षीय भूपेंद्र पुत्र लक्ष्मन दांगी की शिकायत पर पथरिया हाट निवासी 62 वर्षीय शेरसिंह पुत्र गुलाब सिंह चौहान, उनके बेटे 26 वर्षीय विश्वजीत उर्फ सतेंद्र चौहान व राजेंद्र के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया था। भूपेंद्र ने शिकायत में बताया था कि आरोपियों से पुरानी रंजिश चल रही है, इसी बात को लेकर उन्होंने सुभाषनगर में आइटीआई के पास रास्ता रोककर लाठी-डंडों से मारपीट की थी। मारपीट के बाद घायल का कई दिनों तक इलाज चलता रहा।

Hindi News / Sagar / सेना के जवान से मारपीट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो