दिन भर फुटेज खंगालती रही पुलिस
मृतक के परिजनों ने बताया कि शनिवार की शाम मृतक देवा को कुछ लोग घर से बुलाकर ले गए थे। वह किसके साथ घर से निकला था और शहर में किसके साथ घूम रहा था ? इस सबका पता लगाने बांदरी थाना पुलिस सोमवार सुबह सागर पहुंची और शनिचरी, बस स्टैंड, डिग्री कॉलेज चौराहा, तीन मढिय़ा सहित मृतक के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालती रही।
मृतक पर एक दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज
हत्या के मामले की विवेचना कर रहे बांदरी थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि देवा वाल्मीकि की मौत सिर पर गहरा घाव लगने से हुई है। मृतक खुद आपराधिक प्रवृत्ति का था, उसके खिलाफ गोपालगंज थाने में लगभग 16 आपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं। पुलिस पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या होने की आशंका जता रही है। मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और भी स्पष्ट हो जाएगी।