
दमन पुलिस के वाहन से टकराई कांग्रेस नेता की कार, दर्जन भर घायल
सागर/ गढ़ाकोटा. दमोह रोड पर मंगलवार दोपहर दमोह के कांग्रेस नेता की बेकाबू कार और आपराधिक मामले की पड़ताल के लिए आरोपी को लेकर झारखंड जा रही दमन पुलिस के वाहन की भिड़त में 12 लोग घायल हो गए। चनौआ गांव के पास हादसे की सूचना पर पहुंची गढ़ाकोटा थाने की डायल-100 टीम ने घायलों को क्षतिग्रस्त वाहनों से बाहर निकालकर एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया। हादसा इतना भीषण था कि शादी समारोह में शामिल होने राहतगढ़ जा रहे कांग्रेस नेता की कार सड़क से 20 फीट नीचे खेत में जा गिरी। दुर्घटना में दमन पुलिस की महिला अधिकारी और आरोपी सहित दर्जन भर लोगों को उपचार के लिए गढ़ाकोटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर पुलिस ने घायलों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर कांग्रेस नेता के कार चालक पर अपराध दर्ज किया है।
गढ़ाकोटा पुलिस के अनुसार दमोह रोड पर बरखेड़ा-चनौआ के नजदीक हादसे की सूचना मिली थी जिस पर डायल-100 टीम तुरंत वहां पहुंच गई। घायलों को ग्रामीणों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों से बाहर निकाला। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल रवाना करते हुए क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया। लोगों ने बताया कि दमोह की ओर से आ रही कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष की कार काफी तेज रफ्तार पर दौड़ रही थी। चनौआ के नजदीक सागर की ओर से आ रहे दमन पुलिस के वाहन के सामने आने पर ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और दोनों वाहन भिड़ गए।
दमन पुलिस सहित 12 घायल -
सड़क हादसे में आई दमन पुलिस की एक महिला अधिकारी भाविका के अलावा दया भाई, भाविका, अमित, जेनल और उसके साथ वाहन नंबर डीडी 03 एच 3120 में सवार आपराधिक मामले का आरोपी राजू डीमर घायल हो गया। जबकि दमोह के कांग्रेस नेता की कार एमपी 20 जीए 4859 में सवार माजिद खान, तालिब, सद्दाम, सोहेल, गोलू, परवेज, अजहर को भी चोटें आई हैं। घायलों का गढ़ाकोटा अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार घायलों में सभी की हालत खतरे के बाहर बताई जा रही है।
एयरबेग ने बचा ली जान -
जानकारी के अनुसार दोनों वाहनों की भिड़ंत इतनी तेज थी कि कांग्रेस नेता की कार सड़क से उछलकर नजदीक के खेत में जा गिरी। दोनों वाहनों के अगले हिस्से भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। टक्कर के तुरंत बाद कार के एयरबेग खुलने से ड्राइवर और पास वाली सीट पर बैठी दमन पुलिस की महिला अधिकारी की जान बच गई। यदि एयरबेग नहीं खुलते तो वाहन के डेशबोर्ड से टकराने से उनके सिर में प्राणघातक चोट आ सकती थी।
Published on:
26 Feb 2020 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
