
Dead body found on Sea-Damoh Highway
सागर/ गढाकोटा. मतदान के बाद गढ़ाकोटा के चनौआ में दरगाह के पास हाइवे किनारे मिले शव को लेकर दूसरे दिन भी चर्चाएं होती रहीं। पुलिस ने जंगल में हाइवे कि पास पुलिस के नजदीक मिले शव को फोरेंसिक टीम के मुआयना करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। शव करीब पांच दिन पुराना होने से सड़ चुका था और जंगली जानवरों द्वारा मांस नोंचने से काफी क्षतिग्रस्त भी हो चुका था। मृतक के शरीर पर मिली बनियान पर बने मोनो व लिखावट को आधार बनाकर पुलिस शव की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है। आसपास के थानों से भी गुमशुदगी की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस कपड़ों के आधार पर शव किसी चरवाहे का होने का अनुमान लगा रही है।
गढ़ाकोटा टीआइ अखिलेश मिश्रा ने बताया कि रविवार को किसी व्यक्ति ने डायल-100 को चनौआ में भूरे बाबा मजार के पास हाइवे किनारे शव पड़ा होने की सूचना दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना करते हुए इसकी सूचना फोरेंसिक एक्सपर्ट को देकर पंचनामा कार्रवाई की। टीआइ मिश्रा के अनुसार शव हाइवे किनारे जंगली झाडि़यों के बीच पड़ा हुआ था और जंगली जानवरों द्वारा नोंचकर मांस खाने से कपाल नजर आने लगा था। शव चार से पांच दिन पुराना होने से बुरी तरह सड़ चुका था इस वजह से शरीर पर किसी प्रकार की चोट या जख्म नजर नहीं आया। मृतक के कपड़ों को देखकर उसके चरवाहा होने का अनुमान है।
मृतक ने जो बनियान पहन रखी थी उसके पिछले हिस्से में कांग्रेस का चिन्ह बना हुआ है और नीचे चावला सागर भी प्रिंट है। करीब ४५ वर्षीय मृतक के आसपास के क्षेत्र में बकरी या मवेशी चराने पहुंचने और पुलिया के नीचे बैठे-बैठे तबीयत बिगडऩे या ह्दयाघात के कारण होने का भी अंदेशा जताया जा रहा है। टीआइ मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने आसपास के थानों को शव मिलने की सूचना देकर वहां दर्ज गुमशुदा इस आयु वर्ग के लोगों की जानकारी भी मांगी है। पुलिस मौत की वजह की पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
Published on:
14 May 2019 07:10 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
