
सागर. सागर के बंडा इलाके से एक दुखद खबर सामने आई है यहां बारिश के पानी से भरे एक गड्ढे में डूबने से 7 साल के मासूम की मौत हो गई। मासूम बच्चा बुधवार शाम से घर से लापता था। परिजन ने उसकी गुमशुदगी भी पुलिस में दर्ज कराई थी जिसके बाद गुरुवार को घर के पास के ही गड्ढे में मासूम का शव मिला। इस घटना से इलाके में मातम पसरा हुआ है और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
गड्ढे ने छीना घर का 'चिराग'
जानकारी के मुताबिक बंडा थाना इलाके के वार्ड क्रमांक 5 में रहने वाले रामजी अहिरवार ने बुधवार रात को पुलिस में अपने 7 साल के बेटे सूर्यांश अहिरवार के लापता होने की सूचना दी थी। सूर्यांश बुधवार शाम से ही घर से लापता था और परिजन ने उसकी हर जगह तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला जिसके बाद सूर्यांश की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में की थी। पुलिस गुरुवार सुबह जब सूर्यांश की तलाश में जुटी थी तभी घर के पास ही एक पानी के गड्ढे में उसका शव मिला।
खेलते वक्त गिरने की आशंका, परिवार में छाया मातम
पुलिस ने गड्ढे से मासूम सूर्यांश का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। आशंका जताई जा रही है कि खेलते-खेलते सूर्यांश पानी के गड्ढे में गिरा होगा और डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद सूर्यांश के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है। हर कोई इस घटना से हैरान है।
देखें वीडियो- जब ट्रेक्टर से दुल्हन ने स्टेज पर मारी एंट्री
Published on:
29 Jun 2023 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
