22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीवार में छेद कर की दुकान से चोरी, दुकानें बंद कर सड़कों पर उतरे व्यापारी, थाने का किया घेराव

खिमलासा में बढ़ रहा चोरियों का ग्राफ

2 min read
Google source verification
Dealers encircle the police station

Dealers encircle the police station

बीना. खिमलासा में दिन प्रतिदिन चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं, लेकिन इन पर अंकुश लगाने की बजाए पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है। जिसके कारण नगर में चोरों के हौसले बुलंद हैं। लोगों का कहना है कि यदि चोरी की रिपोर्ट लिखाने पुलिस थाने जाते हैं तो पुलिस रिपोर्ट भी नहीं लिखती हैं। मंगलवार देर रात एक किराना व्यापारी के घर में अज्ञात चोरों ने पीछे की ओर दीवार में छेद कर चोरी की घटना को अंजाम दिया और करीब डेढ़ लाख का माल ले उड़े।
मिली जानकारी के अनुसार मालथौन रोड स्थित किराना एवं कपड़ा व्यापारी निर्मल कुमार जैन की दुकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया और दुकान के पीछे की दीवार में छेद कर कपड़ा और किराने का सामान ले उड़े। सुबह दुकानदार जब अपनी दुकान पर पहुंचा और अंदर जाकर देखा तो दुकान का सामान विखरा पड़ा था और दीवार में छेद दिखाईदिया। इसके बाद जब व्यापारी ने सामान की जांच कि तो किराने का सामान सहित कपड़े भी चोरी होना पाया। चोरी गए सामान की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताईजा रही है। आक्रोशित व्यापारी सुबह ११ बजे दुकानें बंद कर जुलूस निकालते हुए थाने पहुंचे और कार्रवाईकी मांग की। जब कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो सभी थाने से लौटकर तिराहे पर पहुंचे और धरना दिया। पुलिस की समझाइश के बाद भी व्यापारी नहीं माने और करीब दो घंटे तक दुकानें बंद रखकर प्रदर्शन करते रहे।
एसडीओपी की समझाइश के बाद किया प्रदर्शन खत्म
पुलिस की समझाइश देने के बाद भी जब व्यापारी नहीं माने तो करीब साढ़े बारह बजे एसडीओपी रग्घु प्रसाद खिमलासा पहुंचे। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश दी। जिसके बाद व्यापारियों ने धरना खत्म किया। व्यापारियों ने एसडीओपी को ज्ञापन भी सौंपा और शीघ्र चोरों को पकडऩे और चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है। यदि चार दिनों के अंदर कार्रवाईनहीं हुईतो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। दुकानदारों ने गश्त के समय पुलिसकर्मियों पर नशा करने का भी आरोप लगाया।
टीम की है गठित
चोरी की वारदात को अंजाम देने वालों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी हैं। साथ ही पुलिस गश्त भी बढ़ाई जाएगी।
रग्घु प्रसाद, एसडीओपी, बीना