17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सागर हादसे में हटाए गए कलेक्टर दीपक आर्य को 7 दिन में मिली बड़ी जिम्मेदारी, दीवार गिरने से गई थी 9 बच्चों की जान

Deepak Arya : सागर में दीवार गिरने से हुई 9 स्कूली बच्चों की मौते के बाद हटाए गए सागर कलेक्टर दीपक आर्य को 7 दिनों में ही एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। उन्हें मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Deepak Arya

Deepak Arya :मध्य प्रदेश के सागर में पिछले हफ्ते हुए हादसे के बाद हटाए गए कलेक्टर दीपक आर्य की सरकार ने सात दिन में दूसरी पोस्टिंग करते हुए बड़ी जिम्मेदारी दे दी है। अब उन्हें मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बना दिया गया है। जिस हादसे में 9 बच्चों की मौत हुई, उसके लिए जिम्मेदार माने गए आइएएस दीपक आर्य को सात दिन के भीतर बड़ी जिम्मेदारी देना चर्चा का विषय बन गया है।

उल्लेखनीय है कि उक्त हादसा 4 अगस्त को सुबह हुआ था, जिसमें 9 बच्चों की दबने के कारण दर्दनाक मौत हो गई थी। सरकार ने देर रात कलेक्टर दीपक आर्य समेत 6 अधिकारियों को हटाया था। इन्हीं में से 3 को निलंबित भी किया था।

यह भी पढ़ें- 26 IAS और 21 IPS अफसरों के ट्रांसफर, इन जिलों के कलेक्टर-एसपी बदले गए, यहां देखें लिस्ट

IAS दीपक आर्य से जुड़ी खास बातें

2012 बैच के आइएएस दीपक आर्य को मध्य प्रदेश शासन में उप सचिव बनाया था। सरकार ने शनिवार देर रात 26 आइएएस अफसरों का तबादला किया, जिसमें दीपक आर्य को मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण का जिम्मा सौंपा गया है। चूंकि, सागर हादसा दिल दहला देने वाला था और कहीं न कहीं बड़ी लापरवाही को हादसे का कारण माना गया। उसके बाद आइएएस दीपक आर्य को एक तरह से बड़ी जिम्मेदारी देकर सरकार घिर गई है।